अब दिल्ली से गुरुग्राम 20 मिनट में! बनने जा रहा सिग्नल-फ्री एक्सप्रेस-वे, जानें कहां-कहां से गुजरेगा

अब दिल्ली से गुरुग्राम 20 मिनट में! बनने जा रहा सिग्नल-फ्री एक्सप्रेस-वे, जानें कहां-कहां से गुजरेगा

दिल्ली और गुरुग्राम की दूरी अब 20 मिनट रह जाएगी. इन दोनों शहरों की दूरी को तय करने में अभी डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है. अगर जाम के झाम में फंस जाएं तो ये समय और बढ़ जाता है. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार एक सिग्नल-फ्री एक्सप्रेस-वे बनाने जा रही है. ये एक्सप्रेस-वे 35 किलोमीटर का होगा, जो दिल्ली एम्स से गुरुग्राम तक महिपालपुर होते हुए बनेगा. इसकी डीपीआर भी जल्द तैयार किया जाएगा, जिसके बाद यह स्पष्ट होगा कि एक्सप्रेस-वे का कितना हिस्सा भूमिगत होगा और कितना एलिवेटेड होगा?

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक जाम कम

अभी गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड तक पहुंचने में करीब दो घंटे लगते हैं. सिग्नल-फ्री एक्सप्रेस-वे का काम पूरा होने के बाद गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड तक पहुंचने में 20 से 25 मिनट का समय लगेगा. इससे सिरहौल बॉर्डर से महिपालपुर तक दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक जाम कम होगा. इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि प्रदूषण भी कम होगा. अभी व्यस्त समय में एम्स से गुरुग्राम के सिरहौल बॉर्डर तक जाने में कम से कम डेढ़ घंटे का समय लगता है.

Delhi Hindi News

नया एक्सप्रेस-वे गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से जुड़ा होगा. गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड, घाटा गांव के पास दक्षिणी परिधीय सड़क (एसपीआर) से जुड़ता है, जो आगे चलकर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे और द्वारका एक्सप्रेस-वे से जुड़ता है. गुरुग्राम-सोहना हाईवे वाटिका चौक से होकर गुजरता है, जो आगे चलकर सोहना से ठीक पहले अलीपुर गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ता है.

दक्षिणी दिल्ली के लोगों को फायदा

एसपीआर, वाटिका चौक पर गुरुग्राम-सोहना हाईवे की सर्विस लेन से जुड़ता है. वाटिका चौक से घाटा गांव तक के हिस्से को गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड के नाम से जाना जाता है. इस प्रकार एम्स-गुरुग्राम वाया महिपालपुर एक्सप्रेस-वे न केवल साइबर सिटी और दक्षिणी दिल्ली के निवासियों को लाभान्वित करेगा, बल्कि दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के निवासियों को भी सीधे लाभान्वित करेगा.

Delhi Hindi News

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर पर रहता भारी ट्रैफिक जाम

दिल्ली में ये सिग्नल फ्री एक्सप्रेस-वे एम्स आईएनए से शुरू होगा और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग, अफ्रीका एवेन्यू, वसंत विहार, नेल्सन मंडेला मार्ग और वसंत कुंज से होकर गुजरेगा. दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर महिपालपुर और सिरहौल बॉर्डर के बीच है. द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद भी रोजाना औसतन तीन लाख वाहन सिरहौल बॉर्डर पार करते हैं.

इनमें से ज्यादातर वाहन व्यस्त समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से 9 बजे तक पार करते हैं. नए एक्सप्रेस-वे के पूरा होने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट या एम्स से फरीदाबाद, पलवल, नूंह, अलवर, जयपुर, दौसा और वडोदरा से मुंबई जाने वाले वाहनों को सिरहौल बॉर्डर, इफको चौक या राजीव चौक की बजाय महिपालपुर के रास्ते भेजा जाएगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5E3PMp2