अपने ही लोगों पर गोली क्यों चलाई… वांगचुक की पत्नी ने CRPF पर उठाए सवाल, अपने पति का ऐसे किया बचाव
लेह लद्दाख में हुई हिंसा के बाद सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गृह मंत्रालय ने पूरी हिंसा का जिम्मेदार वांगचुक को ही ठहराया था. हिंसा को लेकर सोनम पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. यही वजह है कि राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अब इस पूरे मामले पर उनकी पत्नी डॉ. गीतांजलि अंगमो ने सफाई पेश की है. इसके साथ ही तमाम आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
जोधपुर जेल में बंद सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने उनके खिलाफ “पाकिस्तान संबंध” और विदेशी फंडिंग के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं वे बेबुनियाद हैं. पूरी हिंसा के लिए अंगमो ने CRPF को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही सवाल खड़ा किया है कि अपने ही लोगों पर क्यों गोलियां चलाई गईं?
इससे पहले शुक्रवार को लद्दाख डीजीपी ने कहा था कि सोनम वांगचुक पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव(PIO) के संपर्क में थे. इसे पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था.
अब हम कानूनी रास्ता अपनाएंगे- अंगमो
सोनम वांगचुक की पत्नी हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव लर्निंग (HIAL) की सह-संस्थापक भी हैं. उन्होंने कहा कि सोनम की गिरफ्तारी के बाद से उनसे किसी तरह का कोई संपर्क नहीं हो पाया है. अंगमो ने कहा कि वांगचुक को कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत 48 घंटे से ज़्यादा समय तक बिना किसी संपर्क के हिरासत में रखा गया. अब हम कानूनी रास्ता अपनाएंगे.
वांगचुक का विरोध शांतिपूर्ण था- गीतांजलि अंगमो
सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने कहा कि सोनम का विरोध प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्वक चल रहा है. 10 दिनों से भी ज्यादा का समय हो चुका था. इसके बाद भी किसी तरह की कोई हिंसा देखने को नहीं मिली थी. हिंसा के पीछे CRPF जिम्मेदार है. अंगमो ने कहा कि वांगचुक विकास के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि छठी अनुसूची के जरिए स्थानीय लोगों को विकास में भागीदारी चाहते हैं
उन्होंने कहा कि सोनम पिछले 5 सालों से गांधीवादी तरीके से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हिंसा भड़काने के सारे आरोप गलत हैं. जैसे ही हिंसा की खबर मिली थी सोनम ने अपना अनशन खत्म कर दिया था. इसके साथ ही लोगों से शांत रहने की अपील की थी.
हम भारत या पाकिस्तान नहीं देखते- सोनम
गीतांजलि अंगमो ने मीडिया से बातचीत के दौरान साफ किया कि उनके पति सोनम की जिन पाकिस्तान यात्रा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, वो सभी यात्राएं जलवायु परिवर्तन से जुड़ी थीं. हम संयुक्त राष्ट्र की तरफ से आयोजित सम्मेलन में गए थे. हिमालय के ग्लेशियर के पानी में हम भारत या पाकिस्तान नहीं देखते हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BicCxJE
Leave a Reply