अजमेर: बाल खींचकर जमीन पर घसीटा, JCB से टीन शेड तोड़ डाला… दलित महिला के साथ भाई-बहन ने की मारपीट- VIDEO
राजस्थान के अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में दलित महिला के साथ मारपीट करने और धमकाने का मामला सामने आया है, जहां मदार स्थित इंदिरा नगर में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने पहले महिला को बेरहमी से पीटा और उसके प्लॉट पर बने टीन शेड को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है.
अलवर गेट थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि 10 अक्टूबर को इंदिरा नगर मदार की रहने वाली किशनलाल सोगरा (जाति कोली) की पत्नी परिवादिया ललिता कुमारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत में महिला ने बताया कि उसका एक प्लॉट इंदिरा नगर मदार क्षेत्र में मौजूद है. उसी प्लॉट पर रवि गहलोत और रेणु कब्जा करने का कोशिश कर रहे हैं.
जेसीबी से टीन शेड तोड़ डाला
महिला ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी भाई-बहन अपने साथ जेसीबी मशीन लेकर आए और जबरन उसके प्लॉट पर बने टीन शेड और बाउंड्री दीवार को तोड़ दिया. जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की. बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा और जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने न सिर्फ उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया. बल्कि, जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और एससी/एसटी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
एएसआई बाबूलाल ने बताया कि आरोपियों रवि गहलोत और रेणु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, पीड़िता ललिता कुमारी ने कहा कि उसे और उसके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं और उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट- राजकुमार / अजमेर)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rTjeXZF
Leave a Reply