अखिलेश यादव आज रामपुर जाएंगे, आजम खान से करेंगे मुलाकात, क्या गिले शिकवे होंगे दूर?
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और जेल से हाल ही में रिहा हुए आजम खान से मिलने आज बुधवार (8 अक्टूबर) को रामपुर जाएंगे. लखनऊ से हवाई जहाज से सुबह 11:15 पर अखिलेश बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वो कार से रामपुर के लिए रवाना होंगे. अखिलेश के कार्यक्रम को लेकर बरेली और रामपुर के पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है.
जेल से बाहर आने के बाद आजम खान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वो किसी दूसरी पार्टी का रुख कर सकते हैं. ऐसे में अब सपा प्रमुख के उनसे मिलने जाने के साथ ही इन अटकलों पर विराम लग जाएगा. वहीं इस मुलाकात से आजम खां के गिले-शिकवे भी दूर हो जाएंगे.
रामपुर में आजम खान से मिलेंगे अखिलेश यादव
दरअसल आजम खान के जेल से रिहा होने के दिन समाजवादी पार्टी का कोई बड़ा नेता उनसे मिलने नहीं गया था, इसको लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि अगर वो बड़े नेता होते तो उनसे मिलने बड़े नेता आते. 23 महीने बाद सीतापुर जेल बाहर आए उन्हें 15 दिन बीत चुके हैं और अब उनसे मिलने सपा मुखिया अखिलेश यादव के रामपुर जा रहे हैं.
‘वह सिर्फ मुझसे ही मिलेंगे और किसी से नहीं’
इधर सपा प्रमुख के रामपुर आने से पहले आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा ‘अखिलेश यादव के आने का कोई कार्यक्रम तो नहीं है, लेकिन सुना है कि वह मुझसे मिलने आ रहे हैं. अच्छी बात है. मेरी सेहत के बारे में हालचाल लेंगे. वह सिर्फ मुझसे ही मिलेंगे और किसी से नहीं. यह उनका बड़प्पन है कि एक मुर्गी चोर से मिलने आ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मेरा घर कोई खरीद ले क्योंकि उनको 34 लाख रुपये का जुर्माना भी भरना है.
‘एक बकरी और मुर्गी चोर से मिलने आ रहे अखिलेश’
सपा नेता ने कहा कि अखिलेश समेत अन्य समर्थक आ रहे हैं तो यह उन सबका बड़प्पन है कि वह एक बकरी और मुर्गी चोर से मिलने आ रहे हैं. आजम खान ने कहा कि उनको एक ही मुकदमे में 21 साल की सजा हुई. 34 लाख रुपए का जुर्माना भरना है. उन पर 104 मुकदमे हैं. एक मुर्गी चोर व बकरी चोर कितना जुर्माना दे सकेगा. उन्होंने कहा कि इसलिए मीडिया के माध्यम से मैं यह कहना चाहूंगा कि मेरा घर कोई खरीद ले, ताकि जुर्माना भरा जा सके.
मौलाना मोहिबुल्ला नदवी पर क्या बोले आजम खान
इसके साथ ही आजम खान ने रामपुर के सांसद मौलाना मोहिबुल्ला नदवी का बिना नाम लिए उन पर भी निशाना साधा. नदवी को लेकर पूछे गए सवाल में आजम खान ने साफ यह कह दिया कि वो उन्हें नहीं जानते. उन्होंने कहा कि यह मेरी बड़ी बदनसीबी कि वह इतने बड़े आलिम को नहीं जानते. उनकी बात हमारे सामने न करें. इससे पहले आजम से मिलने के लिए कई समर्थक यहां पहुंचे.सपा नेत्री सुमैया राणा ने भी उनसे मुलाकात की.
इधर अखिलेश यादव के आने को लेकर मंगलवार को प्रशासन दिनभर तैयारियों में जुटा रहा. अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक सपा मुखिया बुधवार को दोपहर 12.30 बजे रामपुर पहुंचेंगे. वह सीधे सपा नेता आजम खां से मिलने उनके घर जाएंगे. यहां वह करीब एक घंटे तक आजम खां से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों ही नेता अपने आपसी गिले शिकवे दूर करेंगे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/btv5fgY
Leave a Reply