Zubeen Garg Death Prediction: जुबिन दा ने पहले ही कर ली थी अपनी मौत की भविष्यवाणी, 7 दिनों के असम बंद की कही थी बात
फेमस सिंगर जुबिन गर्ग ने स्कूबा डाइविंग में एक्सीडेंट की वजह से 19 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया था. सिंगर की डेथ की बाद से उनकी अंतिम विदाई के लिए असम में हजारों की भीड़ सड़क पर उतरी थी.
हालांकि, सिंगर की डेथ के बाद से उनका आखिरी पॉडकास्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पॉडकास्ट में जुबिन ने अपनी डेथ होने के बाद असम में अपने फैंस के रिएक्शन की भविष्यवाणी की थी.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि वो मुंबई में क्यों नहीं रहते हैं. सिंगर ने बताया था कि वो तकरीबन 12 साल तक मुंबई में रहे थे, जिसके बाद वो शहर से ऊब गए थे. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने इसकी वजह भी पूछी थी.
जुबिन ने बताया था कि लोग पूछते थे कि आखिर मैं मुंबई क्यों नहीं रहता, जिसका जवाब देते हुए सिंगर ने कहा, एक राजा को अपना राज्य कभी नहीं छोड़ना चाहिए, वहां कोई राजा नहीं रह जाता है.
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, जब लता मंगेशकर की डेथ हुई, तो क्या उन्होंने कुछ किया? नहीं. जब एक्टर राजेश खन्ना की डेथ हुई, तो बस खबर थी कि राजेश खन्ना की डेथ हो गई. कोई राजा नहीं है.
जुबिन ने इसी बात के साथ अपनी डेथ की भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि, अगर मैं यहां असम में मर जाता हूं, तो असम 7 दिनों के लिए बंद रहेगा. हालांकि, हुआ भी कुछ ऐसा ही. सिंगर की डेथ के बाद असम में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया था.
सिंगर की डेथ के बाद से उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए हजारों फैंस इकट्ठा हुए थे, जिनमें से कई उनके अंतिम संस्कार के दौरान रो पड़े. सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो भी सामने आ रहे थे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ccy7Imj
Leave a Reply