Zubeen Garg Death: पाकिस्तानी फैंस ने निधन के 17 दिन बाद जुबीन गर्ग को किया याद, कहा- हमेशा हमारी प्ले लिस्ट का हिस्सा…

Zubeen Garg Death: पाकिस्तानी फैंस ने निधन के 17 दिन बाद जुबीन गर्ग को किया याद, कहा- हमेशा हमारी प्ले लिस्ट का हिस्सा…

असमिया सिंगर जुबीन गर्ग ने पिछले महीने दुनिया को अलविदा कहा है. हालांकि, सिंगर की डेथ से उनकी परिवार वाले तो सदमे में हैं ही, लेकिन उनके फैंस भी काफी शॉक में हैं. सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबीन की डेथ हो गई थी. जुबीन ने कई कमाल के गाने दिए थे, जिसमें केवल असमिया और हिंदी ही नहीं बल्कि और भी कई भाषा के गाने शामिल हैं. देशभर में ही नहीं, बल्कि भारत के अलावा भी बाकी देशों में उनके फैंस हैं.

जुबीन गर्ग को हाल ही में उनके पाकिस्तानी फैंस ने ट्रिब्यूट दिया है, साथ ही उन्होंने सिंगर को याद करते हुए उनके गानों को बेहतरीन बताया है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी बैंड खुदगर्ज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बैंड के मेंबर साल 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर का गाना या अली गाते दिख रहे हैं. इस गाने को जुबीन ने गाया था, जिसे काफी पॉपुलैरिटी मिली. फिल्म को आए काफी वक्त हो चुका है, लेकिन इस गाने का क्रेज आज भी देखने को मिलता है.

‘हमेशा प्ले लिस्ट का हिस्सा’

खुदगर्ज बैंड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा है, “कराची से प्यार के साथ, ज़ुबीन गर्ग, आप हमेशा हमारी प्ले लिस्ट का हिस्सा बने रहेंगे.” उनकी वीडियो को देश विदेश से काफी प्यार मिल रहा है. कई सारे लोग उनकी वीडियो पर प्यार भरे कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये दिखाता है कि कला की कोई भी बाउंड्री नहीं होती है. खुदगर्ज बैंड के अकाउंट की बात करें, तो उसके 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Khudgharz (@khudgharzofficial)

कैसे हुई थी सिंगर की डेथ?

सिंगर की मौत के बाद से हर कोई सदमे में हैं, जुबीन के परिवार ने इस मामले में जांच की मांग की है. पुलिस ने जुबीन के बैंड के मेंबर और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिस वक्त जुबीन की डेथ हुई थी, उस वक्त बताया जा रहा था कि जुबीन एक इवेंट अटेंड करने के लिए सिंगापुर गए थे. हालांकि, इस दौरान उन्होंने स्कूबा डाइविंग की, इसी दौरान वो एक घटना का शिकार हुए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, इलाज के दौरान जुबीन ने अपना दम तोड़ दिया.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WGpS7lZ