Yash Chopra Movies: शाहरुख खान को रोमांस सिखाने वाले यश चोपड़ा की 7 सुपरहिट फिल्में, ओटीटी पर ढूंढ-ढूंढकर देखते हैं लोग

Yash Chopra Movies: शाहरुख खान को रोमांस सिखाने वाले यश चोपड़ा की 7 सुपरहिट फिल्में, ओटीटी पर ढूंढ-ढूंढकर देखते हैं लोग

Yash Chopra Directed Movies: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने इंडस्ट्री की सबसे मंहगी प्रोडक्शन कंपनियों में एक ‘यशराज फिल्म्स’ को शुरू किया था. इस बैनर तले ढेरों फिल्में बनी जिनकी कमाई भी अच्छी हुई. यश चोपड़ा के प्रोडक्शन कंपनी में हर जॉनर की फिल्में बनीं, लेकिन सबसे ज्यादा इसे रोमांटिक फिल्मों के लिए जाना जाता है. शाहरुख खान ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि उन्हें फिल्मों में रोमांस करना दिवंगत फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने सिखाया था. आज यश चोपड़ा की 93वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है.

27 सितंबर 1932 को ब्रिटिश इंडिया लाहौर (अब पाकिस्तान) में यश चोपड़ा का जन्म अमृतसर में हुआ था. इनके बड़े भाई बीआर चोपड़ा बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर थे, जिन्होंने टीवी पर ‘महाभारत’ जैसा शो बनाया था. वहीं यश चोपड़ा ने फिल्म ‘धूल के फूल’ (1959) से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. यश चोपड़ा ने कई फिल्मों का निर्देशन किया लेकिन, यहां आपको उनकी बेस्ट 7 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.

‘वक्त’

Yash Chopra Directed Movies

फिल्म वक्त

1965 में रिलीज हुई फिल्म ‘वक्त’ पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म थी, जिसमें मल्टीस्टार नजर आए थे. यश चोपड़ा ने इसे डायरेक्ट किया था और उनके बड़े भाई बीआर चोपड़ा इसके प्रोड्यूसर थे. फिल्म में राज कुमार, सुनील दत्त, शशि कपूर, बलराज साहनी, साधना, शर्मिला टैगोर जैसे कई बड़े कलाकार नजर आए थे. ये उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी और इसके सभी गाने हिट थे खासतौर पर ‘ऐ मेरी जोहराजबी’ आज भी पॉपुलर है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

‘दीवार’

Yash Chopra Directed Movies

फिल्म दीवार

1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘दीवार’ एक ब्लॉकबस्टर मूवी थी. इसके डायरेक्टर यश चोपड़ा थे जबकि, इसकी कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर लीड रोल में थे, इनके अपोजिट लीड एक्ट्रेसेस नीतू सिंह और परवीन बाबी थीं. फिल्म में इनके अलावा निरुपा रॉय, सुधीर, सत्येन कप्पू और इफ्तेखर जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

‘चांदनी’

Yash Chopra Directed Movies

फिल्म चांदनी

1989 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘चांदनी’ में श्रीदेवी लीड एक्ट्रेस थीं, वहीं उनके अपोजिट ऋषि कपूर लीड एक्टर थे और सेकेंड लीड एक्टर विनोद खन्ना थे. फिल्म में इनके अलावा अनुपम खेर, वहीदा रहमान, सुष्मा सेठ और अचला सचदेव जैसे कलाकारों ने भी अहम रोल निभाया था. फिल्म के सभी गाने सुपरहिट हुए और सदाबहार बने. इस फिल्म को भी आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

‘डर’

Yash Chopra Directed Movies

फिल्म डर

1993 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘डर’ के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर यश चोपड़ा थे. फिल्म में शाहरुख खान विलेन के रोल में थे, लेकिन उन्होंने सारी लाइमलाइट लूट ली थी. यश चोपड़ा के साथ ये शाहरुख की पहली फिल्म थी. फिल्म में शाहरुख के अलावा जुही चावला, सनी देओल, अनुपम खेर, तन्वी आजमी और दालीप ताहिल जैसे कलाकर नजर आए थे. इस जबरदस्त फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

‘दिल तो पागल है’

Yash Chopra Directed Movies

फिल्म दिल तो पागल है

1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘दिल तो पागल’ के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर यश चोपड़ा ही थे. इस रोमांटिक-म्यूजिक फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार अहम रोल में थे. जबकि अरुणा ईरानी, फरीदा जलाल, देवेन वर्मा भी नजर आए थे. इस फिल्म के सभी गाने सदाबहार बन गए थे और कमाल के थे. इस फिल्म को भी आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

‘वीर जारा’

Yash Chopra Directed Movies

फिल्म वीर जारा

2004 में सुपरहिट फिल्म ‘वीर जारा’ रिलीज हुई थी, जिसमें एक खूबसूरत लव स्टोरी दिखाई गई थी. फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर यश चोपड़ा ही थे. फिल्म में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा ने वीर-जारा का रोल प्ले किया था, जबकि रानी मुखर्जी, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और मनोज बाजपेयी जैसे कलाकारों ने भी अहम रोल प्ले किए थे. इस फिल्म को भी आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

‘जब तक है जान’

Yash Chopra Directed Movies

फिल्म जब तक है जान

2012 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘जब तक है जान’ यश चोपड़ा की आखिरी डायरेक्टेड फिल्म थी. इस फिल्म की रिलीज से कुछ ही दिन पहले उनका निधन हो गया था. फिल्म में शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे, जबकि अनुपम खेर, शारिब हाशमी, सारिका, नीतू कपूर, ऋषि कपूर जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया था. इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म को भी आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EA1C7gs