World’s Longest Name: इस शख्स का नाम है इतना लंबा, बोलने में लोगों के छूट जाते हैं पसीने! सरकार को तंग आकर लेना पड़ा ये फैसला
लॉरेंस वॉटकिंस (Laurence Watkins) नाम के न्यूजीलैंड के एक सज्जन की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. हो भी क्यों नहीं भैया, आखिर बात ही कुछ ऐसी है. दरअसल, वॉटकिंस का पूरा नाम सुनकर अच्छे-अच्छों के कान खडे़ हो जाते हैं. क्योंकि, इन जनाब ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे 2310 ‘मिडिल नेम्स’ जोड़कर अपना नाम इतना लंबा कर लिया (Longest Name In The World) कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) के 6 पन्नों में दर्ज हो गया.
अब जरा सोचिए कि जब इन भाई साहब की शादी हुई होगी, तो दूल्हा-दुल्हन के लिए सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा क्या रही होगी? एकदम सही पकड़े हैं. वॉटकिंस का नाम इतना लंबा है कि उनके विवाह अधिकारी को इसे बोलने में ही 20 मिनट से अधिक समय लग गया.
वॉटकिंस का कहना है कि बचपन से ही उनका सपना गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करने का था. लेकिन वो न तो सबसे बलशाली थे, न सबसे लंबे और न ही सबसे तेज. ऐसे में उन्होंने सोचा, क्यों न दुनिया का सबसे लंबा नाम ही रख लिया जाए.
ऐसे शुरू हुआ लंबे नाम रखने का सिलसिला
बात 1990 की है, जब वॉटकिंस 24 साल के थे. तब वह ऑकलैंड सिटी की एक लाइब्रेरी में काम करते थे. उन्होंने बच्चों के नाम वाली किताबें, माओरी डिक्शनरी और सहकर्मियों से सैकड़ों नाम इकट्ठा किए, जिनमें यूरोपीय, माओरी, सामोअन, जापानी और चीनी नाम शामिल थे. ये भी देखें: कैंसर से जूझ रही लड़की ने डॉक्टर संग बनाई मजेदार Reel, आपने देखा क्या?
इसके बाद वॉटकिंस ने उन्हें अपने ‘मिडिल नेम’ के तौर पर रजिस्टर कराने के लिए लगभग 400 डॉलर खर्च कर डाले. ऑकलैंड के रजिस्ट्रार ने तो अर्जी स्वीकार कर ली, पर वेलिंगटन के रजिस्ट्रार जनरल ने खारिज कर दिया. लेकिन वॉटकिंस ने हार नहीं मानी और मामला हाई कोर्ट तक ले गए, और जीत हासिल करके ही दम लिया. ये भी देखें:मार, मार, अब मार, Delhi Metro में हाई वोल्टेज ड्रामा, वायरल हुआ ये वीडियो
आपको जानकर हैरानी होगी कि वॉटकिंस का यह कारनामा इतना बड़ा था कि न्यूजीलैंड सरकार को इसे लेकर नया कानून बनाना पड़ा, ताकि भविष्य में कोई दूसरा रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश में लंबा नाम न रख ले. यानी, यह रिकॉर्ड अब कानूनी रूप से अटूट है.1998 में वॉटकिंस ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए और अब अपने लंबे नाम से ही पहचाने जाते हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PTen48x
Leave a Reply