Women’s World Cup: जापान में जन्म, हॉलैंड में सीखा क्रिकेट, अब इस दिग्गज ने बनाया सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड
Nat Sciver-Brunt Century: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में बल्लेबाजों के रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है. कभी ऐश्ली गार्डनर की सेंचुरी तो कभी टैजमिन ब्रिट्स का शतक और कभी ऋचा घोष की सबसे बड़ी पारी, विमेंस वर्ल्ड कप की लीग स्टेज में कुछ शानदार प्रदर्शनों के साथ ही बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं. मगर बल्लेबाजी में सबसे बड़ा रिकॉर्ड अब एक ऐसी खिलाड़ी ने बना दिया है, जिनका जन्म उस देश में हुआ था, जहां कुछ साल पहले तक क्रिकेट की कोई पूछताछ नहीं थी. ये खिलाड़ी हैं नैट सिवर-ब्रंट, जो इस बार इंग्लैंड की कप्तानी कर रही हैं और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड शतक जमा दिया.
कोलंबो में शनिवार 11 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2025 के 12वें मैच में मेजबान श्रीलंका और इंग्लैंड आमने-सामने थे. इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 50 ओवर में टीम ने 9 विकेट खोकर 253 रन बनाए. इंग्लिश टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई तो उसकी वजह रही कप्तान और स्टार ऑलराउंडर नैट सिवर-ब्रंट, जिन्होंने एक बार फिर वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी की चमक बिखेरी और बेहतरीन शतक लगाया.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड
10वें ओवर में 49 रन के स्कोर पर ही दूसरा विकेट गिरने के बाद सिवर-ब्रंट क्रीज पर उतरी थीं और पूर्व कप्तान हेदर नाइट के साथ 60 रन की साझेदारी की. नाइट के आउट होने के बाद धीरे-धीरे इंग्लिश पारी लड़खड़ाने लगी लेकिन कप्तान ब्रंट ने हार नहीं मानी और एक छोर से टिकी रहीं. उन्होंने 57 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर ‘डेथ ओवर्स’ में रन रेट बढ़ाने के लिए हमला बोल दिया. ब्रंट ने 49वें ओवर में छक्का जड़कर अपना 10वां वनडे शतक पूरा किया और इसके साथ ही इतिहास रच दिया.
वर्ल्ड कप के इतिहास में ब्रंट का ये पांचवा शतक था. इसके साथ ही महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब इंग्लिश कप्तान के नाम हो गया. उन्होंने सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), जैनेट ब्रिटिन (इंग्लैंड) और शार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) को पीछे छोड़ा. इन तीनों ने ही वर्ल्ड कप में 4-4 शतक लगाए थे.
जापान में जन्म, हॉलैंड में पहली बार खेला क्रिकेट
नैट सिवर-ब्रंट भले ही इंग्लैंड की कप्तान हैं और अपने देश की सबसे सफल खिलाड़ियों में से हैं लेकिन उनकी कहानी ब्रिटेन से नहीं बल्कि जापान से शुरू हुई थी. ब्रंट का जन्म 20 अगस्त 1992 को जापान की राजधानी टोक्यो में हुआ था. उस वक्त उनकी मां टोक्यो में ब्रिटेन के दूतावास में बतौर राजनयिक तैनात थीं. इसके बाद जब उनकी मां को हॉलैंड में ब्रिटिश दूतावास में भेजा गया तो यहां नैट सिवर ने पहली बार क्रिकेट खेलना शुरू किया. इसके बाद जब उनकी ब्रिटेन वापसी हुई तो यहां से नैट सिवर का क्रिकेट करियर सही मायनों में शुरू हुआ और 2013 में उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nliYpZJ
Leave a Reply