Women’s World Cup: टीम इंडिया को मुफ्त में मिले 5 रन, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने की बहुत बड़ी गलती- VIDEO

Women’s World Cup: टीम इंडिया को मुफ्त में मिले 5 रन, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने की बहुत बड़ी गलती- VIDEO

IND-W vs AUS-W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने पहली बार लगभग अपनी पूरी बैटिंग काबिलियत का नजारा पेश किया और इस टूर्नामेंट में पहली बार 300 रन का आंकड़ा पार किया. खास बात ये है कि टीम इंडिया का ये प्रदर्शन आया मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में भारत ने 330 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और इसकी वजह बनी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी, जिन्होंने मिलकर लगभग आधे रन खुद ही बना लिए. मगर सिर्फ भारतीय बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि खुद ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने अपनी एक गलती से भारत को मुफ्त में 5 रन दे दिए. आखिर ऐसा हुआ क्यों? पूरा मामला आपको समझाते हैं.

ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थे. रविवार 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में इस मैच को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ भी मौजूद थी. ऐसे में भारतीय टीम का पहले बैटिंग करना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. फिर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने आते ही जो बेहतरीन बल्लेबाजी की, उसने टीम इंडिया को उम्मीद से भी अच्छी शुरुआत दिलाई और दमदार स्थिति में पहुंचा दिया. दोनों ने मिलकर 24.3 ओर में 155 रन की साझेदारी की. इसके बाद बाकी बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरने का सिलसिला जारी रखा.

हीली ने की गलती, मिल गए 5 रन

मगर इस दौरान 29वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ, जिससे भारत की झोली में बिना ओवरथ्रो के ही 5 रन आ गए. मीडियम पेसर एनाबेल सदरलैंड ये ओवर कर रही थीं और इस ओवर की आखिरी गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश कर रहीं प्रतिका रावल चूक गईं. वो गेंद को बल्ले से कनेक्ट नहीं कर सकीं और गेंद विकेटकीपर की ओर चली गई. मगर कीपिंग कर रही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली भी इस गेंद को रोक नहीं सकीं और गेंद उनके पैरों के बीच से निकल गई.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

यहीं उनसे गलती हुई. असल में उनके ठीक पीछे हेल्मेट रखा हुआ था और गेंद इससे टकरा गई. क्रिकेट के कानूनों में साफ है कि फील्डिंग टीम के हेल्मेट या किसी भी अन्य सामान से गेंद टकराने पर पेनल्टी के 5 रन बैटिंग टीम को मिलेंगे. बस यही फायदा भारतीय टीम को हुआ और उसके खाते में 5 रन जुड़ गए. अपनी गलती पर हीली भी शर्मिंदगी भरी हंसी नहीं रोक पाईं. इसका वीडियो भी वायरल हो गया.

मंधाना-प्रतिका की बड़ी पारियां

भारतीय टीम की बात करें तो पिछले तीनों मैच में फेल रही स्मृति मंधाना ने इस मैच में जोरदार वापसी की और सिर्फ 66 गेंदों में 80 रन की विस्फोटक पारी खेली. वहीं प्रतिका ने भी वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक लगाया और 75 रन बनाए. इनके बाद आई कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं. सभी ने तेजी से छोटी-छोटी पारियां खेलीं लेकिन आखिरी ओवर में भारतीय टीम ने सिर्फ 36 रन पर 6 विकेट गंवा दिए और 49 ओवर में ही 330 रन पर ऑल आउट हो गई.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6YPGUjO