Women’s World Cup: क्रिकेट है या मजाक, 175 गेंदों पर रन नहीं, फिर भी जीती टीम, अंपायर की मेहरबानी का हैरान करने वाला नजारा
ENG vs BAN, Womens World Cup 2025: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में महिला वर्ल्ड कप चल रहा है, जिसमें 7 अक्टूबर को एक मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 178 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने गुवाहाटी के मैदान पर जब उतरी तो उसके रनचेज के बीच कुछ ऐसा नजारा दिखा, जिसने सबको हैरान कर दिया. बड़ी बात ये है कि उस नजारे का असर मुकाबले के नतीजे पर भी पड़ा.
अंपायर की मेहरबानी का हैरान करने वाला नजारा
इंग्लैंड की महिला टीम के रनचेज में जिस हैरान कर देने वाले नजारे की हम बात कर रहे हैं, वो अंपायर के फैसले से जुड़ा है. बांग्लादेश ने इंग्लैंड को सफल रन चेज से रोकने के लिए अपने 11 में से 8 खिलाड़ी गेंदबाजी में झोंक दिए. एक वक्त बांग्लादेशी टीम अपने मिशन में कामयाब होती भी दिखी. लेकिन तभी इंग्लैंड की बैटर हेदर नाइट पर अंपायर इस कदर मेहरबान दिखे, कि उस घटना ने सारा मैच ही पलट दिया.
हेदर नाइट ने 111 गेंदों पर 79 रन की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम 4 विकेट से मुकाबला जीतने में कामयाब रही. हालांकि, मैच का ये नतीजा पलट भी सकता था अगर अंपायर ने एक, दो नहीं बल्कि 3 बार आउट हुए हेदर नाइट को बचाया नहीं होता.
बांग्लादेश के खिलाफ हेदर नाइट पहली बार 0 पर आउट हो गई थीं. मतलब, बिना खाता खोले ही बांग्लादेश ने उनके पवेलियन जाने का इंतजाम कर दिया था. उसके बाद वो 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हुईं. तीसरी बार बांग्लादेश ने उन्हें तब आउट किया, जब वो 13 रन पर खेल रही थीं. हालांकि, इन तीनों मौकों पर आउट होकर भी वो पवेलियन नहीं लौटी क्योंकि TV अंपायर ने उन्हें बचा लिया.
अंपायर के फैसले से खुद हेदर नाइट भी हैरान
टीवी अंपायर के फैसले पर क्रिकेट फैंस के साथ-साथ खुद हेदर नाइट ने भी हैरानी जाहिर की. मैच के बाद उन्होंने कहा कि मैं 3 बार आउट होकर भी बच गई, मुझे यकीन नहीं हो रहा. ये मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है.
175 गेंदें इंग्लैंड ने खेली डॉट
बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड ने 179 रन के लक्ष्य को 46.1 ओवर में हासिल किया. मतलब, उसने कुल 277 गेंदों का सामना किया. बड़ी बात ये है कि इन 277 गेंदों में 175 गेंदें ऐसी रही जिन पर इंग्लैंड की पारी में कोई रन नहीं बने. ये वो गेंदें हैं, जो बांग्लादेश के 8 गेंदबाजों ने मिलकर इनिंग के दौरान डॉट डाली.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5BP1N9E
Leave a Reply