Wife Elopes with Sister-in-Law: भाभी को भगाकर ले गई ननद, जबलपुर-मैहर का चौंकाने वाला मामला
मध्य प्रदेश के मैहर जिले से एक असाधारण मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी के अपनी ही ममेरी बहन के साथ चले जाने का आरोप लगाया है. अमरपाटन निवासी आशुतोष बंसल ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी संध्या, उनकी ममेरी बहन मानसी के साथ भाग गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि संध्या और मानसी के बीच दोस्ती से बढ़कर एक गहरा रिश्ता था, जिसकी पुष्टि उनके वॉट्सऐप चैट से हुई है. आशुतोष ने लगभग सात साल पहले संध्या से प्रेम विवाह किया था, और उनका एक बेटा भी है. साल 2022 में आशुतोष पढ़ाई के सिलसिले में जबलपुर आ गए थे, जहाँ उनकी ममेरी बहन मानसी का उनके घर आना-जाना बढ़ गया.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KiAjotd
Leave a Reply