Weather: दिल्ली में बारिश के बाद गिरा पारा, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में तेज बारिश का अलर्ट; जानें हिमाचल और उत्तराखंड का हाल

Weather: दिल्ली में बारिश के बाद गिरा पारा, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में तेज बारिश का अलर्ट; जानें हिमाचल और उत्तराखंड का हाल

दिल्ली-NCR में बीते दिनों में हुई बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. अक्टूबर के महीने में ही लोगों को नवंबर जैसी सर्दी का एहसास होने लगा है. फिलहाल 4 से 5 दिनों के दौरान दिल्ली में बारिश को कोई अलर्ट नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, इन दिनों दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में तेज बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद पारा लुढ़क गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों के दौरान दिल्ली में मौसम सामान्य रहेगा. इस दौरान न तो तापमान बढ़ने कोई ज्यादा संभवना और ना ही कम होने के. मौसम भी बिल्कुल साफ रहेगा. दिल्ली में आज अधिकत तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बीते दिनों के मुकाबले दिल्ली का पारा 2 से 4 डिग्री तक लुढ़का है.आज और कल उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश, तेज हवाएं और बिजली चमकने की संभावना है. हालांकि, इसके बाद 11 से 14 अक्टूबर के बीच प्रदेश में बारिश का कोई अलर्ट है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा.

हिमाचल में बारिश का अलर्ट

इन दिनों तापमान न्यूनतम 12 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आज और कल बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद यहां तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. 09 से 14 अक्टूबर के बीच यहां न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 9 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश, असम और मेघालय, केरल, माहे, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की भी संभावना है.

तेज हवाएं चलने की संभावना

शुक्रवार यानी 10 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय कर्नाटक, केरल, माहे, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है.

तटीय कर्नाटक, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर को केरल, माहे, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/54WbMe8