केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में एनडीए ने मुनंबम में शानदार जीत हासिल की है। एनडीए की ये जीत राज्य वक्फ बोर्ड से जुड़े लंबे समय से चले आ रहे विवाद के केंद्र में रहे इस वार्ड के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। ये रिजल्ट 500 से अधिक ईसाई परिवारों के एक साल से चल रहे विरोध प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में आया है, जिन्हें वक्फ द्वारा उनकी जमीन पर कथित अवैध दावे के कारण बेदखली का खतरा है। केरल भाजपा के महासचिव अनूप एंटनी जोसेफ ने इसे एनडीए की ऐतिहासिक जीत बताया।
इसे भी पढ़ें: Kerala Local Body Election Results: UDF की 4 नगर निगमों में बढ़त, शशि थरूर के गढ़ में BJP बमबम
जोसेफ ने ट्वीट किया, मोदी सरकार और भाजपा वक्फ के खिलाफ लड़ाई में मुनंबम के लोगों के साथ खड़े रहे, और अब उन्होंने भाजपा को अपना जनादेश दिया है। मुनंबम में मिली यह जीत भाजपा को 2026 के केरल विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ा प्रोत्साहन देगी, क्योंकि अब तक राज्य में भाजपा को पैर जमाने में भी मुश्किल हुई है। भाजपा तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भी आगे चल रही है – यह वही निर्वाचन क्षेत्र है जहां से कांग्रेस सांसद शशि थरूर का कब्जा है।
https://ift.tt/XECbzF7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply