Vishnu Ji Ki Aarti: गुरुवार को जरूर करें विष्णु जी की ये आरती, मिलेगी विशेष कृपा!

Vishnu Ji Ki Aarti: गुरुवार को जरूर करें विष्णु जी की ये आरती, मिलेगी विशेष कृपा!

Vishnu Ji Ki Aarti Lyrics: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता का माना जाता है. हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. जैसे- रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है. सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ का माना जाता है. मगंलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित किया गया है. बुधवार का दिन विघ्नहर्ता गणेश जी को समर्पित है.

उसी तरह तरह गुरुवार का दिन जगत के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित किया गया है. इस दिन श्रद्धा- भक्ति से विष्णु जी का व्रत और पूजन किया जाता है. ये दिन भगवान विष्णु की कृपा पाने का सबसे शुभ दिन होता है. इस दिन पूजा-पाठ के बाद भगवान विष्णु की आरती अवश्य करनी चाहिए. आरती करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. धार्मिक मान्यता है कि भगवान विष्णु की आरती करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. ऐसे में आइए पढ़ते हैं गुरुवार को की जाने वाली भगवान विष्णु की आरती.

विष्णु जी की आरती (Vishnu Ji Ki Aarti)

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।

भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥

जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।

सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय॥

मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।

तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ॐ जय॥

तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥

पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय॥

तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।

मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय॥

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।

किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय॥

दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।

अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय॥

विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।

श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय॥

तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।

तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ ॐ जय॥

जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।

कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ ॐ जय॥

ये भी पढ़ेंँ:Karwa Chauth 2025 Rahukal Time: करवा चौथ के दिन इस समय रहेगा राहुकाल, भूलकर भी न करें पूजा-पाठ!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tZDPCyR