Viral: सांप से खिलवाड़ करने चला था बंदा, पड़ गए लेने के देने; VIDEO खड़े कर देगा रोंगटे
सांप कितने खतरनाक होते हैं, ये किसी से छिपा नहीं है. सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि सांप जानवरों के लिए भी खतरनाक ही साबित होते हैं. हालांकि इसके बावजूद कुछ लोग जानबूझकर सांपों से खिलवाड़ करने लगते हैं और ऐसे में बाद में उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स सांप से खिलवाड़ करने की कोशिश करता नजर आता है, लेकिन कुछ ही सेकंड में ऐसी घटना घटती है कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल के बीचों-बीच एक शख्स खड़ा है और अपने हाथों में एक सांप को पकड़ा हुआ है, जिसने अपना मुंह खोला हुआ जैसे कि वो उसपर अटैक करने वाला है. वहीं, शख्स ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी जीभ बाहर निकाली हुई है, क्योंकि उसे लगता है कि सांप उसका कुछ नहीं बिगाड़ेगा, लेकिन सांप को आखिर जंगली होते हैं, वो इंसानों की बात कहां मानते हैं. बस क्या था, सांप ने अचानक ही शख्स की जीभ पकड़ ली, जिसके बाद तो शख्स की हालत ही खराब हो गई. उसने जल्दी से अपनी जीभ छुड़ाई और अपने मुंह को हाथ से ढककर ठहाके लगाने लगा. हालांकि ये नजारा ऐसा था कि देखकर सोशल मीडिया यूजर्स सहम गए.
वीडियो देख सहम जाएंगे आप
इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर jejaksiaden नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 9 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 9 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने लिखा है कि ‘सांप से मजाक करना अपनी मौत को बुलाने जैसा होता है’, तो किसी ने कहा कि ‘ये बंदा किस हिम्मत से ऐसा कर रहा था, समझ से परे है’. वहीं, कई यूजर्स ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि इस तरह का स्टंट करना सिर्फ बेवकूफी है, इसे किसी भी हालत में ट्राई नहीं करना चाहिए, वरना जानलेवा साबित हो सकता है.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8t3Jino
Leave a Reply