Viral: रावण के सामने हुआ ऐसा डांस, देख भड़के लोग, बोले- रामलीला में ये कैसी ‘बकवास’?
देश भर में चल रहे रामलीला मंचन के बीच इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने दर्शकों को दो गुटों में बांट दिया है. वीडियो में लंकापति रावण का दरबार दिख रहा है, लेकिन कलाकार पारंपरिक रामलीला से इतर पंजाबी गानों पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. जहां कुछ लोगों ने इसे हल्के-फुल्के मनोरंजन के तौर पर लिया, वहीं बड़ी संख्या में नेटिजन्स इसे ‘धर्म का मजाक’ बताकर आयोजकों पर भड़क उठे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में रावण के दरबारी बने कलाकार और एक महिला को पंजाबी गाने पर अपनी ही धुन में मगन होकर डांस करते हुए देखा जा सकता है. जबकि, रावण सिंहासन पर विराजमान होकर इस ‘आधुनिक’ कार्यक्रम का लुत्फ उठाते हुए दिख रहा है.
रामलीला मंचन के दौरान इस तरह के नाच-गाने ने कई सोशल मीडिया यूज़र्स को नाराज कर दिया है. @jasmeetsingh498 नामक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो पर भले ही हजारों लाइक्स आ चुके हैं, लेकिन कमेंट सेक्शन में लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. ये भी देखें:Viral Video: स्टेज पर शूर्पणखा ने किया Funny Blunder, हंस-हंसकर लोटपोट हुए यूजर्स!
लोग हुए नाराज, आयोजकों पर फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया यूजर्स आयोजकों पर बुरी तरह भड़के हुए हैं. एक यूजर ने भड़कते हुए कहा, धर्म का खुलेआम मजाक बनाया जा रहा है. ये कतई बर्दाश्त नहीं होगा. दूसरे ने कहा, आप युवा पीढ़ी को जो दिखा रहे हैं, वो बहुत शर्मनाक है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ये क्या बकवास है. यह वीडियो धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है और लोग इसे ‘कलयुग की रामायण’ का नाम दे रहे हैं. ये भी देखें: मेट्रो बनी WWE रिंग! लड़की ने बुजुर्ग महिला को मारी ऐसी लात, Viral Video देख हैरान रह गए लोग
यहां देखिए वीडियो
View this post on Instagram
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kTt32qK
Leave a Reply