Viral: बंदे ने नाले में फेंका चुंबक, चिपक गई ऐसी चीज, देखते ही भागा सुनार के पास; देखें Video

Viral: बंदे ने नाले में फेंका चुंबक, चिपक गई ऐसी चीज, देखते ही भागा सुनार के पास; देखें Video

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने खूब धमाल मचाया हुआ है, जिसे देखकर हर कोई भौचक्का रह गया है. दरअसल, वायरल क्लिप में एक शख्स ने गंदे नाले और नदी में चुंबक फेंककर कीमती खजाना निकालने का दावा किया है. क्लिप के आखिर में आप देखेंगे कि शख्स को एक नाले से ऐसी चीज मिलती है कि वह उसे लेकर सीधे सुनार की दुकान की ओर दौड़ लगा देता है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स पैसे कमाने का आसान तरीका बताने का दावा करता है. आप देखेंगे कि बंदे ने एक बड़ी-सी रस्सी में एक शक्तिशाली चुंबक बांध रखा है. इसके बाद वह उसे नदी और नालों में फेंकना शुरू करता है. पहले तो उसे निराशा हाथ लगती है, फिर धीरे-धीरे कीमती सामान मिलने शुरू हो जाते हैं.

वीडियो की शुरुआत में पुल से नदी में चुंबक फेंकने पर उसे कुछ सिक्के मिलते हैं. कुछ प्रयासों के बाद उसे एक ब्लूटूथ डिवाइस हाथ लगता है. बंदा यह भी दिखाता है कि की प्रयासों के बाद उसके पास काफी सिक्के जमा हो जाते हैं. ये भी देखें: Viral: मालकिन के उड़े होश! कामवाली बाई ने खरीदा ₹60 लाख का 3BHK फ्लैट! कैसे हुआ ये ‘चमत्कार’?

इस वीडियो का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा तब आता है, जब एक नाले से चुंबक खींचने पर उसके साथ एक कंगन चिपक कर आ जाता है. यह देखकर हर कोई दंग रह जाते हैं. दावा है कि बंदा यह कंगन लेकर सीधे सुनार के पास पहुंचा, जहां उसे बताया गया कि कंगन 12 कैरेट गोल्ड का है, और उसने इसके बदले शख्स को साढ़े आठ हजार रुपये दिए. ये भी देखें: OMG! पीठ दर्द दूर करने के लिए दादी अम्मा निगल गईं 8 जिंदा मेंढक, फिर जो हुआ…

इंस्टाग्राम हैंडल @good_work_66 से शेयर हुआ यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, शख्स के दावे पर नेटिजन्स ने संदेह जताते हुए उसकी क्लास लगा दी. लोगों ने पूछा, भाई ये सोना कब से चुंबक से चिपकने लग गया. ज्यादातर नेटिजन्स इसे फेक बता रहे हैं और कह रहे हैं कि कंटेंट क्रिएटर्स ने व्यूज बटोरने का नया तरीका ईजाद किया है. ये भी देखें: Video: कौन है ये देसी रैपर? जिसके स्वैग ने लूटा इंटरनेट का दिल, सुष्मिता सेन भी हुईं दीवानी!

यहां देखिए वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Rishi (@good_work_66)

Disclaimer: यह खबर वायरल सोशल मीडिया पोस्ट और उस पर आई लोगों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर बनाई गई है. टीवी9 भारतवर्ष वीडियो में किए किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/besIkZr