Viral Video: हाथी को हिम्मत दिखा रहा था हनी बेजर, गुस्से में गजराज ने किया हमला और दिखाई अपनी ताकत
जंगल की दुनिया में अक्सर ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं जो हमारी कल्पना से परे होती हैं. ताकतवर और विशालकाय हाथी को देखकर हर कोई मान लेता है कि उसके सामने कोई टिक नहीं सकता, लेकिन अफ्रीका के हवांगे (Hwange) के सबले वैली इलाके से सामने आया एक वीडियो इस सोच को बदलकर रख दिया क्योंकि यहां एक छोटे से हनी बेजर ने हाथी को इस तरह चुनौती दी कि वहां मौजूद लोग दंग रह गए. हनी बेजर, जिसे हिंदी में बिज्जू भी कहा जाता है, आकार में भले ही छोटा हो लेकिन उसका साहस और जुझारूपन बड़े-बड़े जानवरों को हैरान कर देता है.
एक्सपर्ट के मुताबिक ये जानवर अपने उग्र स्वभाव और निडरता के लिए जाना जाता है. वायरल वीडियो इसका जीवंत उदाहरण है, जिसमें एक बेजर पूरी ताकत से हाथी से भिड़ जाता है. वीडियो में दिखाया गया है कि हाथी पानी के किनारे खड़ा था. उसी दौरान अचानक एक हनी बेजर उसकी तरफ दौड़ पड़ता है. आमतौर पर छोटे जानवर हाथी जैसे विशाल जीव से दूर रहना ही पसंद करते हैं, लेकिन बेजर का मिजाज कुछ और ही होता है. उसने बिना किसी डर के हाथी को ललकारा और धीरे-धीरे उसके बिल्कुल पास पहुंच गया.
क्या हुआ इस वीडियो में?
हाथी शुरू में अपनी जगह पर शांत खड़ा रहा, लेकिन बेजर की बढ़ती हरकतें उसे चिढ़ाने लगीं. अचानक बेजर ने हाथी के पैर पर काट लिया. यह देखकर हर कोई हैरान रह गया. इतने छोटे जीव की इतनी हिम्मत की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. बेजर की इस हरकत से गुस्साए हाथी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी.
उसने अपने भारी-भरकम पैर से बेजर को दबा दिया. इस दौरान हाथी जोर से चिंघाड़ा, मानो दर्द और गुस्से से भर गया हो. वहां मौजूद टूरिस्ट यह नजारा देख सांसें थामे हुए थे. किसी ने हंसते हुए पूछा कि क्या उसने उसे मार दिया?” पास खड़ी एक महिला बोली कि हां, वो उस पर चढ़ गया.
बेजर ने हार मानना नहीं सीखा
हाथी को उसके बाद लंगड़ाते हुए देखा गया, जिससे साफ था कि छोटे से बेजर ने उसे चोट पहुंचाई थी. कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. कुछ देर बाद वह घायल बेजर फिर से उठ खड़ा हुआ. वह डगमगाते हुए दोबारा हाथी की तरफ बढ़ा. यह देखकर टूरिस्ट और भी हैरान रह गए. कोई और जानवर इतनी चोट खाने के बाद भाग खड़ा होता, लेकिन बेजर ने हार मानना नहीं सीखा.
दूसरी बार हाथी ने बिल्कुल भी नरमी नहीं दिखाई. उसने बेजर को कई बार जमीन पर पटका, जैसे कोई गेंद इधर-उधर उछाली जाती है. हर बार टकराने की आवाज जंगल में गूंजती रही. हाथी के इस व्यवहार ने साबित कर दिया कि वह अब बिल्कुल समझौता करने के मूड में नहीं है.
यहां देखिए वीडियो
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इस वीडियो को अमालिंडा सफारी कलेक्शन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. कुछ ही समय में यह वीडियो वायरल हो गया और अब तक 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. लाखों लोग इसे देखकर चकित हैं कि आखिर इतनी छोटी काया वाला जानवर इतनी हिम्मत कहां से लाता है. हनी बेजर का जिक्र आते ही सबसे पहले उसकी बहादुरी याद आती है. यह जानवर सांपों, लकड़बग्घों और यहां तक कि शेरों तक से भिड़ जाता है. उसके शरीर की त्वचा बेहद मोटी और ढीली होती है, जिससे चोट लगने पर भी उसे गंभीर नुकसान कम ही होता है. यही वजह है कि कई बार मार खाने के बाद भी वह उठकर फिर से लड़ने लगता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qARc65P
Leave a Reply