Viral Video: पाकिस्तान में कैसे सेलिब्रेट होती है नवरात्रि, व्लॉगर ने दिखाई ऐसी चीज देखकर दंग रह जाएंगे इंडियन
नवरात्रि का त्योहार आते ही पूरे देश में उल्लास का वातावरण बन जाता है. नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में लोग माता रानी की आराधना में डूबे रहते हैं. मंदिरों और पंडालों की भव्य सजावट, गरबा और डांडिया की धूम, जगह-जगह सजी झांकियां-सब मिलकर एक अद्भुत माहौल तैयार करते हैं. भारत में तो नवरात्रि की रौनक का कोई जवाब नहीं, लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि पड़ोसी देशों में इसे किस तरह मनाया जाता होगा.
ऐसा ही एक वीडियो पाकिस्तान में हिंदू समुदाय भले ही अल्पसंख्यक हो, लेकिन वहां भी धार्मिक उत्सवों को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. नवरात्रि के दौरान माता रानी के भक्त उपवास रखते हैं, भजन-कीर्तन का आयोजन करते हैं और गरबा-डांडिया जैसे पारंपरिक नृत्यों में हिस्सा लेते हैं. इसी बीच पाकिस्तान से नवरात्रि उत्सव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में पाकिस्तान में नवरात्रि का जश्न साफ देखा जा सकता है.
पाकिस्तान की नवरात्रि सेलिब्रेशन
खास बात यह है कि वहां भी माता रानी का पंडाल सजाया गया है और लोग गरबा और डांडिया खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद से ही यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. करीब 34 सेकंड की इस क्लिप की शुरुआत एक व्लॉगर से होती है, जो कहता है कि आज नवरात्रि का चौथा दिन है, आइए आपको दिखाता हूं. इसके बाद कैमरा पाकिस्तान की नवरात्रि सेलिब्रेशन की ओर घूम जाता है. वहां मौजूद लोगों की ऊर्जा और खुशी स्पष्ट झलकती है. महिलाएं और पुरुष गरबा की ताल पर नृत्य करते दिखाई देते हैं.
वीडियो में माता रानी की खूबसूरत और भव्य प्रतिमा भी नजर आती है. पंडाल रंग-बिरंगी लाइटों से सजा हुआ है और मंचन की तैयारियां भी साफ दिखाई देती हैं. यह दृश्य देखकर कोई भी कह सकता है कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू समुदाय ने भी पूरे मन से नवरात्रि मनाई.
इंस्टा पर किया शेयर
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @preetam_devria ने शेयर किया है. उन्होंने इसे कैप्शन दिया पाकिस्तान की नवरात्रि. पोस्ट किए जाने के मात्र एक दिन के भीतर ही इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और पांच हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
यहां देखिए वीडियो
Instagram पर यह पोस्ट देखें
वीडियो वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने जमकर अपनी राय रखी. ज्यादातर लोग जय माता दी लिखकर अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने गरबा खेलती महिलाओं पर मजाकिया लहजे में लिखा—बस चनिया-चोली दे दो. वहीं कुछ लोगों ने इस मौके पर पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति पर भी अपनी राय जाहिर की. इन कमेंट्स साफ है कि भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में लोग नवरात्रि को जोड़ने वाला और ऊर्जा से भर देने वाला त्योहार मानते हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eVdRxnL
Leave a Reply