Viral Video: ट्रेन में बैठी मोबाइल चला रही थी महिला, RPF वाले ने दी ऐसी सीख, कभी नहीं भूल जाएगी

Viral Video: ट्रेन में बैठी मोबाइल चला रही थी महिला, RPF वाले ने दी ऐसी सीख, कभी नहीं भूल जाएगी

समय-समय पर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जहां कोई चोर भीड़-भाड़ में या ट्रेन के दरवाजे पर खड़े व्यक्ति से हथियार-मामुली झपट लेता है. ये वारदातें सिर्फ सामान चोरी तक ही सीमित नहीं है. कभी-कभी व्यक्ति के घायल होने या ट्रेन से गिर जाने जैसी स्थिति में बदल जाती हैं. इसी से लोगों को सावधान करने के लिए एक पुलिसकर्मी ने वीडियो शेयर किया है. जिसे देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि किस तरह रेलवे स्टेशन पर पलक झपकते ही चोरी हो जाती है.

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की एक अधिकारी रितु राजू चौधरी की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह यात्रियों को थैले की घटनाओं से सतर्क रहने की सीख दे रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्लीपर क्लास की कोच में खिड़की के पास बैठी महिला बेखबर है, तभी चौधरी तेजी से आता है और बिना किसी चेतावनी के उससे उसका स्मार्टफोन खिड़की से बाहर झपट लेती है.

क्या दिखा इस वीडियो में?

चौधरी ऐसे कई वीडियो पहले भी बना चुकी हैं, जिसमें वे स्टेशन या ट्रेन के अंदर यात्रियों के साथ बातचीत करके उन्हें सावधानी बरतने की सलाह देती हैं. इस वायरल वीडियो में तो महिला इतनी आश्चर्यचकित हो जाती है कि घटना की तीव्रता देख पाती ही नहीं.

चौधरी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि महिला यात्री को यह संदेश देने के लिए कि वह लापरवाही न करें शायद यही कड़ी जरूरत है, मैंने यह किया… सुरक्षा बल मौजूद हैं, लेकिन आपको खुद सतर्क होना है, तभी आप किसी भी तरह की परेशानी से बच सकते हैं. पिछले अपडेट तक यह वीडियो 3.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और सैकड़ों कमेंट आए हैं, जिसमें सोशल मीडिया यूज़र ने चौधरी की जमकर सराहना की है.

यहां देखिए वीडियो

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Ritu Raj Choudhary (@choudhary0409) द्वारा साझा की गई पोस्ट

एक यूजर ने लिखा कि जनता को जागरूक करना बहुत ज़रूरी है… सर, आप पर गर्व है. वहीं दूसरे ने लिखा बहुत अच्छी पहल है सर… ऐसे अधिकारी कम ही मिलते हैं.तीसरे ने लिखा कि सही है… ट्रेन प्लेटफार्म पर हो, तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम करें.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9tQvP5L