Viral Video: टक्कर के बाद सड़क पर खंभे से चिपक गई बुलेट, भंयकर हादसा देख दंग रह जाएंगे आप

Viral Video: टक्कर के बाद सड़क पर खंभे से चिपक गई बुलेट, भंयकर हादसा देख दंग रह जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो सामने आते रहते हैं जो हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं. कुछ वीडियो मज़ेदार होते हैं तो कुछ दिल दहला देने वाले. हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा में आया है. जिसमें एक भंयकर सड़क हादसा लोगों के सामने नजर आ रहा है. ये वीडियो इतना खतरनाक है कि इसे देखने के बाद यकीन मानिए किसी की भी रूह कांप जाए क्योंकि यह घटना बिल्कुल अलग और चौंकाने वाली है.

वायरल हो रहा ये वीडियो एक बुलेट बाइक का है. हां, ये वही बाइक है जिसे हमें इंडियंस भरोसेमंद मोटरसाइकिलों में गिनते हैं. यह सिर्फ़ एक बाइक नहीं बल्कि एक पहचान और जुनून का नाम है. हालांकि इस वीडियो में जिस तरीके से बाइक की हालत है…उसे देखने के बाद आपके जहन में एक बार तो स्पीड का ख्याल जरूर आया होगा. वीडियो की शुरुआत में पहले तो सबकुछ सामान्य दिख रहा होता है, लेकिन फिर नजर आता है कि गाड़ी सड़क से टकराती है और पास लगे खंभे में जोरदार टक्कर के बाद एकदम से खत्म हो जाती है.

बदल गया एकदम से बाइक ढांचा

आम तौर पर सड़क हादसों में बाइक के पहिए टूट जाते हैं या बॉडी का कोई हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाता है. लेकिन इस वीडियो में बाइक का पूरा ढांचा ही बदल गया. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक घूमकर एक गोलाकार आकार ले लेती है. उसे देखकर लगता है मानो बाइक का ढांचा पिघलकर गोल हो गया हो.

यही नहीं, बाइक का इंजन भी बाकी हिस्से से अलग होकर जमीन पर जा गिरता है. यह दृश्य इतना अविश्वसनीय है कि जिसने भी वीडियो देखा, वह दंग रह गया. किसी ने शायद ही पहले कभी ऐसा हादसा देखा हो, जिसमें बाइक पूरी तरह से एक सर्कल जैसी शक्ल में बदल जाए.

पक्का रफ्तार में रही होगी बाइक

बाइक की हालत देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि उस वक्त उसकी रफ्तार कितनी तेज रही होगी. आमतौर पर जब गाड़ी नियंत्रित रफ्तार में होती है, तो टक्कर के बाद नुकसान सीमित रहता है. लेकिन यहां हालात बिल्कुल उलट थे. बाइक की टेढ़ी-मेढ़ी हालत ही यह साफ कर देती है कि चालक शायद बहुत तेज चला रहा था. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी यही बताती हैं कि सभी इस घटना से हैरान हैं.

कई यूजर्स ने लिखा कि इतनी स्पीड में गाड़ी चलाना खुद के साथ-साथ दूसरों की ज़िंदगी के लिए भी खतरा है. कुछ लोगों ने इसे लापरवाही करार दिया, तो कुछ ने हादसे के बाद बाइक की हालत देखकर इसे अविश्वसनीय नजारा बताया.

यहां देखिए वीडियो

यह वीडियो हमें एक बड़ा सबक देता है. सड़क पर गाड़ी चलाते समय थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है. कई बार लोग समय बचाने के चक्कर में तेज़ रफ्तार का सहारा लेते हैं, लेकिन यह जल्दबाजी उन्हें गंभीर हादसे तक ले जाती है. खासकर बाइक चालकों के लिए स्पीड पर कंट्रोल रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि चारपहिया गाड़ियों के मुकाबले बाइक पर खतरा कई गुना ज्यादा होता है. बिना हेलमेट और सुरक्षात्मक गियर के बाइक चलाना तो और भी खतरनाक है. ऐसे हादसे अक्सर यही साबित करते हैं कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी किसी भी पल ज़िंदगी पर भारी पड़ सकती है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YmHIC6s