Viral Video: गुरु रंधावा के गाने पर थिरकी दुल्हन, मेहमानों के बीच शर्म से पानी-पानी हुआ दूल्हा
अपने यहां शादियों का रंग-ढंग काफी बदल गया है. पहले के समय में दुल्हन को आमतौर पर शर्मीली और संकोची माना जाता था. लोग यह मानकर चलते थे कि शादी के दिन लड़की सिर्फ चुपचाप बैठी रहेगी और रस्में निभाएगी. लेकिन अब दौर बदल चुका है. आज की दुल्हनें खुलकर अपनी खुशी जाहिर करती हैं और इस खास मौके को पूरी तरह एंजॉय करना चाहती हैं. इसी वजह से अब शादियों में दूल्हा-दुल्हन का डांस करना एक आम बात बन गया है. सोशल मीडिया पर भी ऐसे वीडियो रोजाना वायरल होते रहते हैं, जहां नई-नवेली दुल्हन अपने बेबाक अंदाज से सबको चौंका देती है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चा में है. इस वीडियो में दुल्हन ने वरमाला के तुरंत बाद ऐसा डांस किया कि लोग देखते रह गए. गाना बजते ही लड़की ने स्टेज पर ही डांस करना शुरू कर दिया. उसका कॉन्फिडेंस और एनर्जी देखकर मेहमान तो हैरान रह ही गए, साथ ही दूल्हा भी शर्म से मुस्कुराने लगा.
दुल्हन ने किया डांस
वीडियो की खास बात यह है कि इसमें कोई प्री-प्लान्ड परफॉर्मेंस नहीं दिखती. जैसे ही पंजाबी सॉन्ग ‘सिरा’ बजता है, दुल्हन अपने जज्बात पर काबू नहीं रख पाती और स्टेज पर थिरकने लगती है. वह न तो झिझकती है और न ही घबराती है, बल्कि दिल खोलकर अपने डांस का जलवा दिखाती है. वहीं दूल्हा उसके बगल में खड़ा होकर मुस्कुराते हुए सब देखता रहता है. उसकी झिझक और दुल्हन का आत्मविश्वास एक मजेदार कॉन्ट्रास्ट पैदा कर देता है.
शादी में मौजूद मेहमानों की भीड़ इस नजारे का भरपूर मजा लेती है. सबकी निगाहें दुल्हन पर टिकी रहती हैं. कोई मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है तो कोई हंसते हुए तालियां बजा रहा है. माहौल ऐसा हो जाता है मानो शादी के मंडप में अचानक स्टेज शो शुरू हो गया हो.
यहां देखिए वीडियो
Instagram पर यह पोस्ट देखें
वीडियो इंस्टाग्राम पर jehanabad_memes__ नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. इसे अब तक करीब ढाई मिलियन बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा, इतना कॉन्फिडेंस कहां से आता है? तो किसी ने मजाक में कहा, अगर मेरी शादी में ऐसा होता तो मैं वहीं से बारात लेकर लौट जाता. कई लोग दुल्हन की तारीफ कर रहे हैं कि उसने शादी जैसे बड़े मौके पर खुद को बिना किसी डर के व्यक्त किया.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FMbwYd3
Leave a Reply