Viral Video: कपड़े की तरह महिला ने धो दिया पति का हेलमेट, गोपी बहू स्टाइल में की सफाई
टू-व्हीलर चलाने के लिए लाइसेंस के बाद सबसे ज्यादा जरूरी हेलमेट है. ये सिर्फ आपको ट्रैफिक पुलिस के चालान से नहीं बचाती, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना ज़रूरी है. किसी दुर्घटना के समय यह आपके सिर को गंभीर चोट से बचाने का सबसे भरोसेमंद साधन है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि जिस हेलमेट को रोजाना पहनते हैं, उसे साफ करने की भी जरूरत होती है? हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला ने लोगों का ध्यान इसी ओर खींचा.
क्या किया महिला ने?
वीडियो में वह बाल्टी में पानी भरकर हेलमेट को धोती दिखती हैं. जैसे ही वह हेलमेट को पानी में डुबोकर हिलाती हैं, उसमें से निकली गंदगी देखकर लोग दंग रह जाते हैं. साफ पानी चंद मिनटों में इतना मैला हो जाता है कि देखकर ही अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं होता कि रोजाना इस्तेमाल के बाद हेलमेट के अंदर कितनी धूल, पसीना और मैल जमा हो जाता है.
महिला वीडियो में कहती हैं कि भैया लोगन, गाड़ी की तो हर महीने दो-तीन बार सर्विस करा लेते हो, लेकिन कभी हेलमेट का ध्यान दिया है? जरा इसे भी साफ किया करो. वह गंदे पानी को कैमरे में दिखाते हुए बताती हैं कि यह सारा मैल हेलमेट से निकला है. उन्होंने इसे कुछ देर पानी में भिगोकर रखा और फिर हल्के हाथों से धोया, जिसके बाद पानी का रंग पूरी तरह बदल गया.
हैरान हुए यूजर्स
वीडियो देखकर कई यूजर हैरान रह गए. कुछ ने तुरंत लिखा कि वे भी अब अपना हेलमेट धोएंगे. वहीं, कुछ लोगों को यह काम टीवी शो की गोपी बहू स्टाइल जैसा लगा और उन्होंने मजाक में महिला को उसी किरदार से जोड़ दिया. लेकिन कई लोगों ने गंभीर सवाल भी उठाए क्या हेलमेट को पानी से धोने से वह खराब हो सकता है?
महिला ने इस पर भी जवाब दिया. उनका कहना था कि हेलमेट धोने से कोई नुकसान नहीं होता, वह खुद कई बार इसे धो चुकी हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने सलाह दी कि हेलमेट हमेशा सिर पर सीधे नहीं पहनना चाहिए. अंदर रूमाल, स्कार्फ या गमछा जरूर बांधना चाहिए ताकि पसीना और गंदगी हेलमेट की लाइनिंग में कम जमे.
लोगों ने दी सलाह
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इस पूरे मामले पर लोगों की राय बंटी हुई नजर आई. कुछ ने इसे उपयोगी टिप बताया तो कुछ ने कहा कि हेलमेट को बार-बार पानी से धोने से उसका अंदरूनी पैडिंग ढीला पड़ सकता है. हालांकि महिला का कहना है कि महीने में एक बार धूप निकलने पर हेलमेट धो लेना और फिर अच्छी तरह सुखा लेना सिर की सेहत और सफाई दोनों के लिए फायदेमंद है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jMyBlvF
Leave a Reply