Viral Video: विदाई के समय दुल्हन ने किया कुछ ऐसा, देख सबकी छूट गई हंसी

Viral Video: विदाई के समय दुल्हन ने किया कुछ ऐसा, देख सबकी छूट गई हंसी

Dulhan Ki Bidai Ka Video: शादी का दिन खासकर दुल्हन के लिए भावनाओं से भरा होता है. इसमें विदाई का पल सबसे भावुक कर देने वाला होता है, क्योंकि बेटी अपने बाबुल का घर छोड़कर पति के घर जाती है. इस दृश्य को देखकर न सिर्फ घरवाले, बल्कि वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं.

लेकिन सोशल मीडिया पर विदाई का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इस भावुक पल को एक मजेदार पल में बदल दिया. इसे देखकर नेटिजन्स खूब मौज ले रहे हैं, और हंसने को मजबूर हो रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि शादी के बाद दुल्हन को विदा करने की रस्म चल रही है. अपनी बेटी को घर की दहलीज पार करते देख परिवार के सदस्य रुआंसे हो जाते हैं, और दुल्हन भी इस दुख को बयां करते हुए रो रही होती है.

मगर, तभी एक अप्रत्याशित घटना होती है. वीडियो में आप देखेंगे कि रोते-रोते दुल्हन की अचानक हंसी छूट पड़ती है. वह अपनी हंसी रोकने की कोशिश भी करती है, लेकिन खुद को रोक नहीं पाती और खिलखिलाकर हंसने लगती है.

दुल्हन की यह हरकत देखकर पहले तो वहां मौजूद सभी लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं, फिर उनकी भी हंसी छूट पड़ती है. और तो और दूल्हा भी खुद की भावनाओं को रोक नहीं पाता और वह भी हंसने लगता है. वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है. ये भी देखें: Viral: बंदे ने नाले में फेंका चुंबक, चिपक गई ऐसी चीज, देखते ही भागा सुनार के पास; देखें Video

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @gyanclasss नामक पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, सीरियस सिचुएशन में भी हंसने की बुरी आदत लग गई है. इस मजेदार क्लिप पर नेटिजन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. ये भी देखें: Viral Video: चेहरा धोते ही आदमी हुआ ‘शीशे-सा गोरा’, साबुन का ये विज्ञापन देख खूब मौज ले रही पब्लिक

एक फीमेल यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, कहीं मैं ऐसे ही नहीं करने लग जाऊं. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, एक्टिंग कर रही थी रोने की, पर हंसी निकल गई. एक अन्य यूजर ने दुल्हन से मजाक में कहा, बहन पहले सोच लो कि रोना है या हंसना है.

यहां देखिए वीडियो, विदाई के समय रोने के बजाय हंसने लगी दुल्हन

View this post on Instagram

A post shared by gyanclasss (@gyanclasss)

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DuIG1JU