Viral Video: लड़की ने सड़क को बनाया रील का अड्डा, बनाई ऐसी रील परफॉर्मेंस देख डर गए चचा
आजकल सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ नया देखने को मिल ही जाता है. कभी कोई गली-मोहल्ले का बच्चा अपने खेल-खेल में ऐसा कमाल दिखा देता है कि वीडियो देखते ही लोग दंग रह जाते हैं, तो कभी किसी का डांस या मज़ेदार रील लोगों को खुलकर हंसा देती है. यही वजह है कि इंटरनेट पर रोज़ नए-नए चेहरे और उनकी अदा लोगों का ध्यान खींचते रहते हैं. इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें एक लड़की और एक अनजाने से चाचा ने मिलकर माहौल ऐसा बना दिया कि देखने वाले अपनी हंसी रोक ही नहीं पाए.
वीडियो दिल्ली की सड़क पर शूट किया गया है. इसमें एक लड़की वेस्टर्न आउटफिट पहनकर मशहूर गाने बेबी डॉल मैं सोने दी पर डांस करती नजर आती है. सड़क किनारे खड़ी वह लड़की अपने पूरे आत्मविश्वास और जोश के साथ मूव्स करती है. उसका अंदाज़ इतना एनर्जेटिक है कि राह चलते लोग भी रुककर देखने लगते हैं. उस पल सड़क उसके लिए किसी मंच से कम नहीं लग रही थी, लेकिन मजेदार ट्विस्ट तब आता है, जब कैमरे के फ्रेम में एक चाचा दिखाई देते हैं.
लड़की ने दिखाए जबरदस्त मूव्स
लड़की बार-बार डांस करते हुए उनके आस-पास पहुंच जाती है. हर बार जब वह उनके करीब जाती है, चाचा थोड़ा झेंप जाते हैं और कैमरे से बचने की कोशिश करने लगते हैं. उनके चेहरे की झिझक साफ झलकती है. वह बार-बार एक तरफ हटते हैं, लेकिन लड़की अपने मस्तीभरे मूव्स में इतनी डूबी हुई है कि उन्हें देखकर भी परवाह नहीं करती दृश्य बड़ा दिलचस्प है.
लड़की अपनी ही दुनिया में मग्न होकर पूरी तल्लीनता से डांस करती रहती है. वहीं दूसरी तरफ चाचा बार-बार कैमरे से बचने के लिए कदम पीछे खींचते जाते हैं. एक पल ऐसा भी आता है जब लड़की का जोश देखकर लगता है मानो उसके लिए वहां मौजूद हर शख्स सिर्फ ऑडियंस है. वह न कैमरे से कतराती है, न राहगीरों की परवाह करती है. उसका एक ही ध्यान है कि रील को बेहतरीन तरीके से शूट करना है.
वीडियो देख हंस पड़े लोग
जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, चाचा की कोशिशें और मजेदार लगने लगती हैं. लड़की उनके और करीब आती है तो वह तुरंत किनारे हट जाते हैं. उनके हाव-भाव में जो संकोच और हल्की-फुल्की परेशानी दिखाई देती है, वही इस वीडियो की असली जान बन जाती है. शायद यही वजह है कि लोग इस क्लिप को बार-बार देखकर हंस पड़ते हैं.
यहां देखिए वीडियो
ये दिल्ली की सोना यादव है इंस्टाग्राम id sonayadav100
पब्लिक प्लेस पर किसी दाढ़ी-टोपी वाले को देखकर परेशान करना और फिर इंस्टाग्राम पर लाइक्स के पीछे भागना यही इन लोगों की नई सोच बन चुकी है।
सोचिए, जब ऐसे अकाउंट्स बार-बार वही हरकतें करके भी खुलेआम घूमते हैं और उन पर कोई pic.twitter.com/Ljgug1JxbP
— Ilyas (@Ilyas_SK_31) September 26, 2025
आखिरकार चाचा हार मानकर वहां से पूरी तरह हट जाते हैं. अब लड़की के सामने कोई रुकावट नहीं है. वह बिना किसी झिझक के और ज्यादा जोश के साथ डांस करने लगती है. उसका आत्मविश्वास और ऊर्जा देखकर साफ लगता है कि वह अपने मूव्स को जी-जान से एंजॉय कर रही है. इस वीडियो की खासियत सिर्फ लड़की का डांस नहीं है, बल्कि वह सहज माहौल भी है जिसमें यह सब हो रहा है. एक तरफ लड़की पूरी निडरता से अपनी खुशी जाहिर कर रही है, तो दूसरी ओर चाचा की मासूम सी झिझक ने इसे और मनोरंजक बना दिया है. यही कॉन्ट्रास्ट इसे इतना खास बना देता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9VHJuNn
Leave a Reply