Viral Video: मेकअप की ये ‘जादूगरी’ देखी क्या? बुजुर्ग महिला देखते ही देखते बन गई खूबसूरत ‘हसीना’
इन दिनों मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन (Makeup Transformation) का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. इसमें दिखाया गया है कि मेकअप आर्टिस्ट ने कैसे अपनी कमाल की स्किल से एक बुजुर्ग महिला को देखते ही देखते खूबसूरत हसीना में बदल दिया. यह वीडियो मेकअप की ताकत (Makeover Video) का एक सटीक उदाहरण पेश कर रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत स्टूल पर बैठी एक बुजुर्ग महिला से होती है, जिसके चेहरे पर झुर्रियां साफ दिख रही हैं. लेकिन जैसे ही महिला का मेकओवर शुरू होता है, नजारा पूरी तरह से बदल जाता है. मेकअप आर्टिस्ट फाउंडेशन, कंसीलर, आईशैडो, आईलाइनर, ब्लश और लिपस्टिक का इस्तेमाल कर ऐसा कायाकल्प करती है कि रिजल्ट देखकर आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मेकअप के जरिए महिला के झुर्रियों और उम्र के निशानों को छिपा दिया जाता है. वीडियो के आखिर में यही बुजुर्ग महिला एकदम जवां और खूबसूरत हसीना में बदल जाती है. यह मेकओवर वीडियो देखकर नेटिजन्स चकित रह गए हैं.
हैरान कर देने वाला यह मेकओवर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @tien.phat.773 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 22 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और 35 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इसके अलावा मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
एक यूजर ने कमेंट किया, अरि मोरी मैया…जे का देख लौ हमने. दूसरे ने कहा, ये सरासर धोखाधड़ी है. तुम्हें पाप लगेगा मेकअप करने वालों . एक अन्य यूजर ने लिखा, पावर ऑफ मेकअप.
यहां देखिए वीडियो, बुजुग महिला देखते ही देखते बन गई खूबसूरत हसीना
View this post on Instagram
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hsC3VuS
Leave a Reply