Viral Video: ‘बिजली की बुआ का लड़का’…नंगे हाथों से यूं जोड़े ट्रांसफॉर्मर के तार, लाखों लोग देख चुके हैं ये ‘मौत का खेल’
ये सोशल मीडिया की ‘दुनिया’ भी बड़ी अजीब है. यहां कब और क्या वायरल हो जाए, कुछ कह नहीं सकते. अब जरा युवक के इस वीडियो को ही ले लीजिए, जिसे देखकर लोग हैरान और भयभीत हैं. इसमें युवक को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के नंगे हाथों से ही ट्रांसफॉर्मर के नंगे तारों को जोड़ते हुए देखा जा सकता है, वो भी तब जब तारों से बिजली की तेज चिंगारियां निकल रही हैं. नेटिजन्स यह सोचकर हैरान हैं कि आखिर इस बंदे को करंट क्यों नहीं लग रहा?
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक एक बड़े से ट्रांसफॉर्मर के पास खड़ा है. हैरानी की बात यह है कि वह नंगे तारों को पकड़कर ऐसे जोड़ रहा है, मानो कोई बच्चों का खेल हो. वीडियो में साफ दिख रहा है कि तारों के आपस में टकराते ही बिजली की चिंगारियां फूट रही हैं, लेकिन इसके बावजूद बंदा बड़े आराम से उन्हें मरोड़कर जोड़ रहा है. यह दृश्य वाकई में चौंकाने वाला है, और इसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए.
दिल दहला देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @humoursgagg नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और नेटिजन्स इस पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. ये भी देखें: Viral: 4 घंटे मौत के मुंह में! भूखे बाघ से शख्स ने ऐसे बचाई जान, Video देखकर कांप उठेंगे
एक यूजर ने कमेंट किया, भाई का यमराज के साथ उठना-बैठना है. दूसरे ने कहा, बिजली की बुआ का लड़का. एक अन्य यूजर ने लिखा, शायद छुट्टी पर हैं यमराज. एक और यूजर ने कमेंट किया, थॉर का रिश्तेदार. ये भी देखें:Viral Video: बिना बेलन पूड़ी बेलने के लिए महिला ने किया तगड़ा जुगाड़, लोग बोले- काश पहले पता होता
यहां देखिए वीडियो, करंट से खेलता दिखा युवक
View this post on Instagram
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nIWz4NH
Leave a Reply