Viral Video: बंदर ने सिर पर उठाया जहरीला नाग, फिर कर दी ऐसी हरकत, देख आंखों पर नहीं होगा यकीन!
Monkesh Bhai ka Video: एक शरारती बंदर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बटोरे भी क्यों नहीं भैया, आखिर ‘मोंकेश भाई’ ने कारनामा ही कुछ ऐसा किया है कि देखने वालों का भी दिमाग घूम गया. वीडियो में एक बंदर को खतरनाक कोबरा के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. बंदर की हरकतें वाकई में चौंकाने वाली हैं. यकीन मानिए, देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे.
आमतौर पर सांप को देखकर इंसान तो क्या, जानवर भी दूरी बना लेते हैं. लेकिन इस वीडियो में मोंकेश भाई एक काले नाग के फुल मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो बंदर को जहरीले नाग का जरा भी खौफ नहीं है. यह देखकर लोग भी कह रहे हैं, यह बंदर तो ‘खतरों का खिलाड़ी’ है.
बंदर ने मौत को दी चुनौती!
वीडियो में आप देखेंगे कि कोबरा फुंफकार रहा है, पर बंदर के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और वह उसे नजरअंदाज करके उसके पास जाकर बैठ गया. यही नहीं, मोंकेश भाई का जलवा देखिए, वह दूसरे कोबरा को पकड़कर उसे फूलों की माला की तरह अपने गले में लपेट भी लेता है. यह देखकर शायद कोबरा भी सोच रहा होगा कि जंगल में आखिर ये नया खिलाड़ी कौन आ गया?
कुल मिलाकर मोंकेश भाई के इस वीडियो ने इंटरनेट की दुनिया में तूफान ला दिया है. सांप और बंदर का यह दिलचस्प वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @PostinClips हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं, कमेंट सेक्शन में यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं जोरदार तरीके से दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, जो भी कहो, पर मोंकेश भाई में गजब का जिगरा है. दूसरे ने कमेंट किया, ये बंदर तो खतरों का खिलाड़ी निकला. एक अन्य यूजर ने कहा, कोबरा की ऐसी बेइज्जती नहीं करनी थी मोंकेश भाई. एक और यूजर ने लिखा, मोंकेश भाई का जलवा है.
यहां देखिए वीडियो
Bro name is Aura fr pic.twitter.com/pZBtq4rVos
— ͏ Posting Clips (@PostinClips) September 25, 2025
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/styQarR
Leave a Reply