Viral Video: पहले ‘मम्मी के मगरमच्छ’ ने, फिर ‘पापा की परी’ ने ठोका; लोग बोले- इसे कहते हैं ‘शनि का साया चारों तरफ से आया’

Viral Video: पहले ‘मम्मी के मगरमच्छ’ ने, फिर ‘पापा की परी’ ने ठोका; लोग बोले- इसे कहते हैं ‘शनि का साया चारों तरफ से आया’

Viral Video: एक होती है किस्मत, एक होती है खराब किस्मत और एक बहुत ही खराब किस्मत…सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कुछ ऐसा ही कहेंगे. इसमें एक बंदे की किस्मत इतनी खराब निकली कि कुछ ही सेकंड में उसे एक-दो बार नहीं, बल्कि तीन बार स्कूटी सवारों की टक्कर झेलनी पड़ी. इस वीडियो को देखकर अब पब्लिक मौज लेते हुए कह रही है, इसको ही कहते हैं ‘शनि का साया चारों तरफ से आया.’

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि घर के बाहर सड़क पर दो बंदे एक जगह पर खड़े हैं. तभी एक स्कूटी वाला आता है और एक को ठोक देता है. वीडियो में आप देखेंगे कि बंदा चोट को सहलाते हुए पैर पकड़कर पीछे दो कदम हटा ही था कि दूसरी ओर से एक स्कूटी गर्ल आकर उसे टक्कर मार देती है.

लेकिन इस बंदे की किस्मत इतनी खराब निकली कि मुड़ते ही पहले वाला स्कूटी सवार उससे दोबारा भिड़ जाता है. कुल मिलाकर यह मोमेंट इतना फनी हो गया कि देखने वाले भी पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो गए. ये भी देखें: Viral: बंदे ने नाले में फेंका चुंबक, चिपक गई ऐसी चीज, देखते ही भागा सुनार के पास; देखें Video

इस मजेदार वीडियो को X (प्लेटफॉर्म) पर @sharma_k_deepak हैंडल से दीपक शर्मा नाम के यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 40 हजार बार देखा जा चुका है, और कमेंट सेक्शन में मजेदार टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है. ये भी देखें: OMG! पीठ दर्द दूर करने के लिए दादी अम्मा निगल गईं 8 जिंदा मेंढक, फिर जो हुआ…

एक फीमेल यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, भाई की ही गलती है, क्योंकि लड़की तो गलत हो ही नहीं सकती. दूसरे यूजर ने कहा, ये तो खराब किस्मत का Ultra Pro Max है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ओह तेरी! ‘पापा की परी’ और ‘मम्मी के मगरमच्छ’ ने मिलकर ठोका. ये भी देखें: Viral: मालकिन के उड़े होश! कामवाली बाई ने खरीदा ₹60 लाख का 3BHK फ्लैट! कैसे हुआ ये ‘चमत्कार’?

यहां देखिए वीडियो

Disclaimer: यह वीडियो वायरल सोशल पोस्ट और लोगों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर बनाई गई है. टीवी9 भारतवर्ष वीडियो में किए दावे की पुष्टि नहीं करता है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IhnagjT