Viral Video: दूल्हे ने खास अंदाज में उतारी दुल्हन की नजर, तरीका देख नहीं रहा लड़की की खुशी का ठिकाना

Viral Video: दूल्हे ने खास अंदाज में उतारी दुल्हन की नजर, तरीका देख नहीं रहा लड़की की खुशी का ठिकाना

शादी का मौसम करीब आ चुका है, और इसकी हलचल अब सोशल मीडिया पर साफ दिखाई देने लगी है. हर साल की तरह इस बार भी इंटरनेट पर दूल्हा-दुल्हन के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. जैसे-जैसे शादी का सीज़न नजदीक आता है, वैसे-वैसे ऐसे वीडियो की बाढ़ सी आ जाती है. कहीं दूल्हा-दुल्हन का रोमांटिक डांस दिखता है, तो कहीं परिवार वालों की मस्ती. इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक दूल्हा अपनी दुल्हन की नजरें उतारता हुआ नजर आ रहा है.

वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन की नजर उतारता दिखाई दे रहा है. सुनने में भले ही यह आम सी बात लगे, लेकिन जिस अंदाज़ में उसने यह किया, उसने लोगों का दिल जीत लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का माहौल बेहद खूबसूरत है. सजावट, संगीत और मेहमानों की भीड़ के बीच दुल्हन की एंट्री होती है.

क्या किया आखिर दूल्हे ने?

दुल्हन अपने लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही है. जैसे ही वह दूल्हे के पास पहुंचती है, दूल्हा मुस्कुराकर उसे हाथ से रुकने का इशारा करता है. कुछ पल के लिए सबका ध्यान उनकी तरफ चला जाता है. फिर दूल्हा अपनी जेब से नोट निकालता है और उसे दुल्हन के सिर के पास घुमाकर उसकी नज़र उतारता है.

उस पल में मौजूद हर कोई मुस्कुराने लगता है. दूल्हे का यह इशारा किसी रोमांटिक फिल्म के सीन जैसा लगता है. नजर उतारने के बाद वह दुल्हन का हाथ पकड़कर उसे स्टेज की ओर लेकर जाता है. दोनों के चेहरे पर जो खुशी और अपनापन झलकता है, वही इस वीडियो की सबसे बड़ी खूबसूरती है.

लोगों के रिएक्शन

वीडियो देखने वालों ने कमेंट में दूल्हे की इस अद्भुत सोच की तारीफ की है. किसी ने लिखा कि ये सबसे प्यारा मोमेंट था जो मैंने किसी शादी में देखा. वहीं दूसरे ने लिखा कि आजकल के दूल्हे भी कितने caring हो गए हैं. कई लोगों ने तो मजाक में लिखा कि अब तो हर दूल्हा अपनी दुल्हन की नज़र उतारेगा, वरना शादी अधूरी मानी जाएगी.

यहां देखिए वीडियो

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Arun Kumar (@charlee_creation) द्वारा साझा की गई पोस्ट

यह वीडियो केवल एक छोटा सा पल दिखाता है, लेकिन इसमें छिपा भाव बहुत गहरा है. हमारी भारतीय शादियों में नज़र लगना जैसी मान्यताएँ पुरानी परंपरा का हिस्सा रही हैं. पहले यह काम आमतौर पर घर की बड़ी महिलाएँ किया करती थीं, लेकिन इस बार दूल्हे ने खुद यह जिम्मेदारी निभाई. शायद इसी वजह से लोगों को यह दृश्य इतना प्यारा और दिल को छू लेने वाला लगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lLDoR4G