Viral Video: चेहरा धोते ही आदमी हुआ ‘शीशे-सा गोरा’, साबुन का ये विज्ञापन देख खूब मौज ले रही पब्लिक

Viral Video: चेहरा धोते ही आदमी हुआ ‘शीशे-सा गोरा’, साबुन का ये विज्ञापन देख खूब मौज ले रही पब्लिक

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जबरदस्त तरीके से छाया हुआ है. इस वीडियो में एक ‘कोरियन व्हाइटनिंग सोप’ (Korean Whitening Soap) का कमाल दिखाया गया है. दावा है कि ये साबुन पलक झपकते ही ‘सन टैन’ को टाटा बाय-बाय बोलकर आपकी त्वचा को दूध जैसा गोरा बना देगा. हालांकि, रिजल्ट देखने के बाद नेटिजन्स जमकर मौज ले रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सांवले व्यक्ति को यह ‘चमत्कारी’ साबुन अपने चेहरे पर रगड़ते हुए देखा जा सकता है. फिर जो नतीजा सामने आता है, उसे देखकर किसी की भी आंखें खुली की खुली रह जाएं.

वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स का चेहरा इतना चमकदार और गोरा दिखने लगता है कि ऐसा लगता है कि बंदे ने फिल्टर ही नहीं, बल्कि पूरी की पूरी स्किन ही बदल ली हो. चेहरे और गर्दन के रंग में इतना साफ फर्क दिखता है कि देखने वाले भी दंग रह जाते हैं. इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया कि एक बार इस्तेमाल करने पर ही आप ‘सुपर-डुपर गोरे’ हो जाएंगे.

लोग बोले- ये रॉन्ग नंबर है भाई

हालांकि, इस ‘हैरतअंगेज’ नतीजे को देखकर इंटरनेट की पब्लिक चौंकने के बजाय, उल्टा मौज लेने लगी. 46 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर चुके इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में मजेदार टिप्पणियों की बाढ़-सी आई गई है. नेटिजन्स कंपनी के दावों को ‘ऑनलाइन स्कैम’ और ‘फिल्टर का कमाल’ बताकर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. ये भी देखें: Viral: बंदे ने नाले में फेंका चुंबक, चिपक गई ऐसी चीज, देखते ही भागा सुनार के पास; देखें Video

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, अब फेयर एंड लवली का क्या होगा? दूसरे ने कहा, कम से कम ढंग का एडिटर तो रख लेता. फिल्टर साफ दिख रहा है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, कोरिया वालों को भी यह सीक्रेट पता नहीं होगा. एक और यूजर ने कहा, ये रॉन्ग नंबर है भाई. कोरियन वैसे ही गोरे होते हैं भाई. उन्हें ये साबुन बनाने की जरूरत क्यों पड़ेगी? ये भी देखें: Viral: मालकिन के उड़े होश! कामवाली बाई ने खरीदा ₹60 लाख का 3BHK फ्लैट! कैसे हुआ ये ‘चमत्कार’?

यहां देखिए वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Korean whitening soap (@koreansoaps)

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AK5F024