Viral Video: घोड़े को पसंद नहीं आया ‘दीदी’ का डांस! घुमाकर मारी ऐसी लात, उड़ के गिरी ‘पापा की परी’
आजकल इंटरनेट पर लाइक्स और व्यूज पाने की होड़ में लोग खतरनाक जगहों पर भी रील बनाने से नहीं करताते. खासकर, जब बात पहाड़ों और खूबसूरत वादियों की हो, तो युवा फौरन मोबाइल निकालकर रील बनाना शुरू कर देते हैं. लेकिन कई बार यह शौक जानलेवा भी साबित हो जाता है. अब जरा वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें एक महिला को खूबसूरत वादियों के बीच एक घोड़े के बगल में खड़े होकर रील शूट करना भारी पड़ गया. आगे जो हुआ, वो आप खुद वीडियो में देख लीजिए.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला पहाड़ों पर एक शानदार लोकेशन पर खड़ी होकर रील शूट कर रही है. महिला को सिंगर संजू राठौड़ के ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘शेकी शेकी’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.
बैकग्राउंड का दृश्य बेहद खूबसूरत है. शायद इसीलिए महिला ने रील बनाने के लिए यह जगह चुनी. वीडियो में आप देखेंगे कि पास ही में एक घोड़ा बड़े आराम से घास चर रहा होता है. लेकिन इसके बाद जो होता है, वो शायद ही किसी ने सोचा होगा. घोड़ा अचानक बिदक जाता है, और फिर महिला को ऐसी दुलत्ती मारता है कि पूछिए ही मत. वो ‘उड़ते हुए’ गिरती है.
कुछ ही सेकंड की इस वीडियो क्लिप पर इंटरनेट की पब्लिक जमकर मौज ले रही है. इसे एक्स हैंडल @robby_5m से यशराज चौहान नाम के एक यूजर ने शेयर किया है, जिस पर कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, मजेदार कमेंट्स की बौछार हो गई है.
एक यूजर ने कमेंट किया, देख लिया लापरवाही का नतीजा. दूसरे ने कहा, घोड़े को डिस्टर्ब नहीं करना था. एक अन्य यूजर ने लिखा, लो बन गई रील दीदी की.
यहां देखिए वीडियो
लो बन गयी रील दीदी की
घोड़े को डिस्टर्प नही करने का
देख लिया लापरवाही का नतीजाpic.twitter.com/wdSB7MedFx
— Yashraj Chouhan (@robby_5m) September 30, 2025
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aymDAqp
Leave a Reply