Viral Video: क्या आपकी रसोई में पहुंच रही है ‘नकली’ पत्तागोभी? वीडियो देख दंग रह गए लोग
Viral Video: आजकल मार्केट में बिना मिलावट के कोई सामान मिलना किसी चुनौती से कम नहीं है. खासकर खाने-पीने की चीजों के साथ ज्यादा खिलवाड़ किया जा रहा है. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस वीडियो में दावा किया गया है कि केमिकल से ‘नकली’ पत्तागोभी (Cabbage) तैयार की जा रही है, जिसे देखकर असली और नकली में फर्क कर पाना मुश्किल है.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @mantubabita नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे केमिकल की मदद से देखते ही देखते हूबहू पत्तागोभी जैसी दिखने वाली सब्जी तैयार हो जाती है. यही नहीं, व्यक्ति इसे काटकर भी दिखाता है, जो बिल्कुल असली पत्तागोभी जैसा दिखता है.
इस वीडियो को शेयर करने वाली महिला ने इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की है, ताकि लोग सतर्क हो सकें. महिला ने चिंता जताते हुए कहा, बहुत से लोग पिज्जा, बर्गर और चाउमीन जैसी चीजों में पत्तागोभी खाते हैं, इसलिए ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है.
लोगों ने बताया ‘शोपीस’ का सामान
हालांकि, इस वायरल वीडियो पर कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने अलग राय दी है. उनका कहना है कि यह ‘नकली’ पत्तागोभी खाने के लिए नहीं, बल्कि डिस्प्ले या शोपीस के लिए बनाई जाती है. एक यूजर ने कमेंट किया, वो डमी के लिए बनाया गया है मैडम. दूसरे यूजर ने कहा, ये होटल के मेन्यू डिस्प्ले पर लगाने के लिए बनाया जाता है न कि खाने के लिए.
इसके बावजूद बड़ी संख्या में नेटिजन्स इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और चिंता जता रहे हैं कि कहीं उनके किचन तक भी ऐसा नकली सामान न पहुंच जाए. वीडियो को अब तक 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यहां देखिए वीडियो
View this post on Instagram
Disclaimer: यह खबर वायरल सोशल मीडिया पोस्ट और उस पर आ रही लोगों की प्रतिक्रियाओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष वीडियो में किए दावे और उसकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/X9VnQEs
Leave a Reply