Viral Video: कैटरीना के स्टाइल और गाने पर लड़की ने स्टेज पर लगाई आग, मूव्स ने लूट ली महफिल
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो स्टेज पर जबरदस्त तरीके से डांस कर रही है. उसकी परफॉर्मेंस देखकर ऐसा लग रहा है कि वो किसी कॉलेज फंक्शन में अपनी परफॉर्मेंस दे रही है. इस वीडियो को देखने के बाद किसी को छात्रा का कॉन्फिडेंस पसंद आ रहा है, तो कोई उसके पहनावे को लेकर नाराजगी जता रहा है. कुछ लोग इसे एक सामान्य कॉलेज फंक्शन की परफॉर्मेंस बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे संस्कृति से भटका हुआ कह रहे हैं.
वीडियो में लड़की स्टेज पर ब्लैक शॉर्ट्स और सफेद शर्ट पहनकर डांस करती नजर आ रही है. वह कई लोकप्रिय गानों पर थिरकती दिख रही है, जिनमें कैटरीना कैफ का मशहूर गाना शीला की जवानी भी शामिल है. वीडियो में लड़की के डांस मूव्स काफी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और उसकी परफॉर्मेंस ऐसी होती है कि लोग उसे चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर हजारों बार शेयर किया जा चुका है.
सोशल मीडिया पर जैसे-जैसे यह वीडियो फैल रहा है, वैसे-वैसे इस पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कोई उसकी तारीफ कर रहा है, तो कोई आलोचना करने से पीछे नहीं हट रहा. एक यूजर ने लिखा, ये स्टूडेंट है या बार डांसर? वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, बेटी पढ़ाओ, बेटी नचाओ. किसी ने लिखा, जब फिल्मी कलाकार ऐसे कपड़ों में डांस करते हैं, तो सब तालियां बजाते हैं, लेकिन जब वही चीज कोई आम लड़की करे तो गलत कैसे हो जाती है?
लोगों के आए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
एक और यूजर ने कहा कि कॉलेज फंक्शन में डांस करना कोई गलत बात नहीं है. हर कॉलेज में इस तरह के कार्यक्रम होते हैं. जबकि कुछ लोगों ने इसे आईआईटी जैसी संस्था के लिए शर्मनाक बताया. एक व्यक्ति ने लिखा कि आईआईटी में इस तरह का डांस देखकर हैरानी होती है, आजकल के बच्चों में संस्कार नाम की चीज नहीं रही.
इस वीडियो पर अब तक 88 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और यह लगातार वायरल हो रहा है. कई लोग इसे अपने स्टोरी और पेज पर शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह की बहस नई नहीं है. हर बार जब किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी की छात्रा अपने टैलेंट को खुले तौर पर दिखाती है, तो समाज का एक तबका उसे प्रोत्साहन देता है, जबकि दूसरा उसकी आलोचना करने लगता है.
कौन है ये लड़की?
कुछ लोग इसे पीढ़ियों के बीच सोच के अंतर से जोड़ रहे हैं. उनका कहना है कि आज की युवा पीढ़ी अपनी पहचान और स्वतंत्रता को लेकर ज्यादा सजग है. वे यह तय करना चाहते हैं कि उन्हें क्या पहनना है, कैसे रहना है और क्या करना है. वहीं, समाज का एक हिस्सा अब भी पारंपरिक सोच से बाहर नहीं निकल पाया है.
बता दें कि वीडियो दो साल पुराना है और परफॉर्मेंस दे रही लड़की का नाम komal singh है. ये परफॉर्मेंस उन्होंने साल 2023 में दी थी. कुल मिलाकर, आईआईटी रुड़की की इस छात्रा का वीडियो न केवल लोगों का मनोरंजन कर रहा है. वीडियो पर चाहे जैसी भी राय हो, इतना तो तय है कि इसने सोशल मीडिया पर एक बार फिर यह बहस छेड़ दी है—कि आधुनिकता और परंपरा के बीच संतुलन आखिर कैसे बने.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7vae6Mz
Leave a Reply