Viral Video: इस बंदे के डांस के आगे फेल हैं मिथुन दा, धमाकेदार डांस देख आप भी करेंगे सैल्यूट
सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तरह-तरह के वीडियो बनाते रहते हैं. कोई गाना गाता है, कोई कॉमेडी करता है तो किसी की पहचान उसके डांस वीडियो से बन जाती है. खासकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर डांस रील्स की भरमार देखने को मिलती है. कई बार इनमें से कुछ वीडियो इतने अनोखे और दिलचस्प होते हैं कि देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं और लाखों लोग उन्हें देखने लगते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है. इस वीडियो में एक चाचा (मध्यम उम्र के शख्स) मिथुन चक्रवर्ती के मशहूर गाने जिमी-जिमी आजा पर धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो की खासियत सिर्फ उनका डांस नहीं बल्कि उनका जोश और आत्मविश्वास है. उम्र के इस पड़ाव पर भी जिस तरह वह मस्ती में थिरकते हुए नाच रहे हैं, देखने वाले खुद को उनकी तारीफ करने से रोक ही नहीं पा रहे. वीडियो पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. कोई उन्हें लाइव शो स्टॉपर बता रहा है तो कोई कह रहा है कि इनकी मुलाकात मिथुन दा से जरूर करवानी चाहिए.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @ganga_ka__jadu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. क्लिप को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह किसी लोकल कार्यक्रम या मोहल्ले की किसी फंक्शन का हिस्सा है. चारों तरफ सजावट और लाइटिंग दिख रही है और सड़क पर अच्छी खासी भीड़ भी मौजूद है. माहौल बिल्कुल किसी मेले जैसा लग रहा है, जहां हर कोई खुशी से झूमता हुआ दिख रहा है.
लोगों को पसंद आया वीडियो
वीडियो में नजर आने वाले इस शख्स ने साधारण-सा पहनावा कर रखा है. कमर पर एक गमछा बांधा हुआ है और चेहरे पर जबरदस्त आत्मविश्वास झलक रहा है. उनके कदम संगीत की धुनों पर इतने सहज और लयबद्ध ढंग से चलते हैं कि देखने वाला उनकी ऊर्जा से प्रभावित हो जाता है.
सबसे दिलचस्प बात यह है कि डांस करते-करते भी वह सामने से गुजरने वाले लोगों को रास्ता देते रहते हैं. मतलब मस्ती भी पूरी और व्यवहार भी पूरा. यह अंदाज दर्शकों को और भी ज्यादा पसंद आ रहा है.
यहां देखिए वीडियो
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इस डांसिंग चाचा ने बिना किसी झिझक, बिल्कुल दिल खोलकर नाचा और आज उनके इसी अंदाज ने लाखों दिल जीत लिए हैं. उनका यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं करता बल्कि यह भी सिखाता है कि जिंदगी का मजा हर उम्र में लिया जा सकता है. चेहरे पर मुस्कान, मन में उमंग और कदमों में ताल हो तो उम्र कभी भी रुकावट नहीं बनती.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WurPaYR
Leave a Reply