Viral Video: होटल में बारातियों ने काटा गदर, मौज-मस्ती देख लोग बोले- भाई मजा आ गया
शादी हर इंसान की जिंदगी का सबसे खूबसूरत और यादगार लम्हा होती है. ये वो पल होता है जिसे दूल्हा और दुल्हन हमेशा अपने दिल में संजोकर रखना चाहते हैं. शायद यही वजह है कि आजकल लोग अपनी शादी को सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि एक जश्न की तरह मनाते हैं. हर छोटा-बड़ा पल खास बनाने की कोशिश की जाती है—फिर चाहे वो हल्दी की रस्म हो, संगीत की रात या फिर बारात का धूमधड़ाका. ऐसे में बारातियों की भूमिका भी कम नहीं होती. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में बारातियों का जोश और मस्ती देखकर कोई भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सकता.
वीडियो में दिखाया गया है कि आधी रात को होटल में रुके बाराती अचानक जमकर नाचने लगते हैं. माहौल इतना जबरदस्त बन जाता है कि जो लोग कमरे में चैन की नींद सो रहे थे, वो भी उठकर मस्ती में शामिल हो जाते हैं. किसी के हाथ में तकिया है, तो कोई नींद से जागते ही कदम थिरकाने लगता है.
क्या दिखा वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सिख परिवार के कुछ युवा होटल की गैलरी में बड़े से साउंड सिस्टम के साथ पहुंचते हैं. जैसे ही तेज़ म्यूजिक बजना शुरू होता है, होटल का माहौल पूरी तरह बदल जाता है. गाना बजते ही सभी जोश में आ जाते हैं और डांस करने लगते हैं. थोड़ी ही देर में बाकी बाराती, जो अपने कमरों में सो रहे थे, म्यूजिक सुनते ही बाहर निकल आते हैं. कोई दरवाज़े पर खड़ा झूम रहा है तो कोई कमरे के अंदर ही थिरकना शुरू कर देता है.
धीरे-धीरे पूरी गैलरी नाचते-गाते लोगों से भर जाती है. महिलाएं, जिनके हाथों में अभी मेहंदी की खुशबू बाकी है, भी पीछे नहीं रहतीं. वे भी अपनी शानदार अदाओं और जोशीले डांस मूव्स से माहौल को और भी रंगीन बना देती हैं. किसी के चेहरे पर थकान नहीं, बस खुशी और उत्साह झलक रहा है. बच्चे, युवा, बुजुर्ग—सब एक साथ नाचते और झूमते नजर आते हैं.
इंस्टा पर शेयर किया गया वीडियो
इस वायरल वीडियो ने यह साबित कर दिया कि असली मज़ा तो उसी शादी में आता है, जहां सब खुलकर हंसें, नाचें और उस पल को जी लें. आखिरकार, शादी का मतलब ही तो साथ मिलकर खुशियां मनाना है—फिर चाहे वो आधी रात का डांस हो या सुबह का ढोल नगाड़ा.
यहां देखिए वीडियो
Instagram पर यह पोस्ट देखें
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट्स @sim_ran_to_punit और @p_for_punit से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में बड़े मजेदार अंदाज में लिखा गया है कि शादी वाला घर है, सोना मना है! और वाकई, वीडियो देखकर यही लगता है कि जब घर में शादी हो, तो नींद जैसी चीज़ों के लिए जगह कहां बचती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/54ipZFQ
Leave a Reply