Viral Video: मेले में टूटा ब्रेक झूला घिसटते रहे युवक, फिर दिखा ऐसा खतरनाक नजारा, बचाने के लिए भागी लोगों की भीड़

Viral Video: मेले में टूटा ब्रेक झूला घिसटते रहे युवक, फिर दिखा ऐसा खतरनाक नजारा, बचाने के लिए भागी लोगों की भीड़

सोशल मीडिया पर हर दिन सैकड़ों वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो मज़ेदार होते हैं, तो कुछ हमें हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जो किसी मेले का लग रहा है. इस वीडियो में एक ऐसी घटना होती है. जिसे देखने के बाद लोग सोच में पड़ जाते हैं. दरअसल रोशनी, संगीत और भीड़-भाड़ के बीच अचानक हुआ एक हादसा वहां मौजूद लोगों की धड़कनें बढ़ा देता है. ये क्लिप इंस्टा की दुनिया में आते ही लोगों के बीच छा गया.

वीडियो में दिखता है कि एक बड़ा ब्रेक डांस झूला चल रहा है. लोग उसमें बैठकर जोर-जोर से घूम रहे हैं और तेज़ आवाज़ में बजते गानों के बीच खुशी से चिल्ला रहे हैं. चारों तरफ बच्चों की खिलखिलाहट, युवाओं का जोश और महिलाओं का उत्साह साफ झलकता है. लेकिन इस हंसी-खुशी के बीच अचानक ऐसा हादसा हो जाता है, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी.

अचानक हुआ खतरनाक हादसा

ब्रेक डांस झूले की एक कार अचानक अपना बैलेंस खो बैठती है और धड़ाम से नीचे गिर जाती है. उस सीट पर दो युवक बैठे हुए थे. जैसे ही कार टूटी, दोनों युवक तेज़ी से घूम रहे फ्लोर पर गिर पड़े. फ्लोर की रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि वे गिरते ही फिसलते चले गए और बुरी तरह घिसटने लगे. यह दृश्य इतना डरावना था कि आसपास खड़े लोग जोर से चीख उठे.

हादसा अचानक हुआ और कुछ पल के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. झूला चल रहा था, लेकिन चिल्लाहट सुनकर ऑपरेटर ने तुरंत उसे रोकने की कोशिश की. जैसे ही झूला रुका, दर्जनों लोग उन युवकों की ओर भागे. लोग उन्हें बचाने के लिए तुरंत फ्लोर पर उतर गए और किसी तरह दोनों को खींचकर बाहर निकाला.

जरा सी लापरवाही भी जानलेवा

गौर करने वाली बात ये रही कि दोनों युवकों को कोई बड़ी चोट नहीं आई. हालांकि वे गिरने और घिसटने से हल्की-फुल्की खरोंचों का शिकार हो गए, लेकिन उनकी जान पर कोई गंभीर खतरा नहीं हुआ. मेले का माहौल आमतौर पर खुशियों से भरा होता है. बच्चे झूलों पर झूमते हैं, परिवार एक साथ समय बिताते हैं और युवा अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते हैं. लेकिन इस तरह के हादसे उस खुशी के रंग पर पानी फेर देते हैं. जिस तरह से यह कार टूटी और युवकों को हवा से सीधे घूमते हुए फ्लोर पर गिरा दिया, उसने साफ कर दिया कि जरा सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है.

यहां देखिए वीडियो

फिलहाल यह हादसा सभी के लिए एक चेतावनी बन गया है. अगर आप कभी मेले या पार्क में ऐसे झूलों का आनंद लेने जाएं तो ज़रूरी है कि उनकी स्थिति और सुरक्षा पर ध्यान दें. मेले के आयोजकों को भी इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि झूले पूरी तरह सुरक्षित हों और नियमित जांच होती रहे.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KEHyis4