Viral Video: बीच मेट्रो लड़कियों ने शुरू किया अंताक्षरी, खुद गाना गाकर यूं लगाए ठुमके
दिल्ली मेट्रो से आए दिन कुछ न कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. कभी कोई गाना गाते हुए दिखाई देता है, तो कभी कोई डांस करके लोगों का ध्यान खींच लेता है. लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, वह बाकी से बिल्कुल अलग और मजेदार है. इसमें कुछ लड़कियां मेट्रो के डिब्बे के बीचोंबीच खड़ी होकर अंताक्षरी खेलती नजर आ रही हैं. उनकी मस्ती, हंसी-ठिठोली और ऊर्जा देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाए.
वीडियो में दिखता है कि जैसे ही मेट्रो चल रही होती है, कुछ लड़कियां अचानक बीच में खड़ी होकर अंताक्षरी शुरू कर देती हैं. एक लड़की गाना गाती है, फिर दूसरी उसी गाने के आखिरी अक्षर से अगला गाना पकड़ लेती है. बाकी लड़कियां तालियां बजाकर उसका हौसला बढ़ाती हैं.
लोगों के चेहरों पर आई मुस्कान
कुछ तो खुद भी झूमकर डांस करने लगती हैं. पूरा माहौल हंसी और खुशी से भर जाता है. उनके चेहरों की चमक और जोश देखकर साफ लगता है कि वे उस पल को पूरे दिल से जी रही थीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई यात्री मुस्कुराते हुए उन्हें देख रहे हैं. कुछ ने अपने मोबाइल निकालकर इस यादगार पल को रिकॉर्ड भी किया.
हर कोई उस पल की सहजता और खुशी में डूब गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसे देखकर कई लोग मजे ले रहे हैं और कमेंट्स में अपनी राय भी दे रहे हैं.
लोगों के रिएक्शन
कुछ लोगों को यह वीडियो बेहद प्यारा और पॉजिटिव लगा. उनका कहना है कि जिंदगी की भागदौड़ में ऐसे पल बहुत कम मिलते हैं, जब कोई यूं बेफिक्र होकर खुलकर मुस्कुरा सके. वहीं कुछ लोगों ने इसे दिल्ली मेट्रो का नया एंटरटेनमेंट शो तक कह डाला.
Delhi Metro
pic.twitter.com/FGHoWTBxAM
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 10, 2025
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोग अक्सर अपने काम, पढ़ाई या किसी जरूरी काम के लिए सफर करते हैं. ऐसे में रास्ते में इस तरह का नजारा मिलना वाकई चौंकाने वाला होता है. वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि जब आखिरी लड़की गाना खत्म करती है, तो बाकी सब ज़ोर से ताली बजाती हैं और हंसते हुए बैठ जाती हैं. यह छोटा सा पल मेट्रो की रोजमर्रा की चुप्पी को कुछ मिनटों के लिए तोड़ देता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SMqYJ8G
Leave a Reply