Viral Video: ताजमहल भारत में क्यों है? विदेशी महिला ने दिया मजेदार जवाब, लोग बोले- सही पकड़े हैं!
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक विदेशी कपल का वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें पति के एक सवाल पर पत्नी का जवाब सुनकर इंटरनेट की पब्लिक एक सुर में कह रही है, दीदी बात तो सही बोल गई. यह वीडियो कोलकाता (Kolkata) के ईको पार्क का है, जहां यह कपल ताजमहल का रेप्लिका (Taj Mahal Replica) देखने आया था.
यह मजेदार बातचीत तब हुई, जब एक ब्रिटिश ट्रैवल व्लॉगर एलेक्स वांडर्स अपनी वाइफ के साथ ताजमहल की प्रतिकृति देख रहे थे. इसी दौरान एलेक्स ने अपनी पत्नी से मजाकिया लहजे में पूछा, ताजमहल भारत में क्यों है?
इस पर उनकी पार्टनर ने जो जवाब दिया, वो इतना गजब का था कि जिसने भी सुना वो दंग रह गया. वीडियो में आप देखेंगे कि एलेक्स की वाइफ बड़ी ही मासूमियत कहती हैं, इसलिए क्योंकि ये ब्रिटेन ले जाने के लिए बहुत भारी था.
कुल मिलाकर, विदेशी व्लॉगर की पत्नी का इशारा इस बात की ओर था कि भारत में ब्रिटिश हुकूमत के दौरान वे इसे अपने देश नहीं ले जा पाए, क्योंकि यह बहुत बड़ा और भारी था. पत्नी का जवाब सुनकर एलेक्स हैरान रह गए, और फिर हंसते हुए बोले, हां तुम सही हो.
एलेक्स ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @alexwandersyt पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, बात तो सही है. यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया है और अब तक इसे लगभग 2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं, और 10 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. लोगों को महिला का मजेदार जवाब खूब पसंद आ रहा है.
एक यूजर ने कमेंट किया, भाई ने एकदम सही कहा. ब्रिटेन ने भारत को बहुत लूटा है. दूसरे ने कहा, आप किसी भी ब्रिटिश म्यूजियम का दौरा करें, आपको बिल्कुल घर जैसा महसूस होगा. क्योंकि, अधिकांश चीजें भारत की देखने को मिलेंगी. एक अन्य यूजर ने लिखा, व्यंग्य अभिव्यक्ति का सबसे अच्छा तरीका है. मुझे आपकी वाइफ का जवाब बहुत पसंद आया.
यहां देखिए वीडियो, विदेशी महिला ने बताया भारत में क्यों है ताजमहल
View this post on Instagram
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YER7jfK
Leave a Reply