Viral Video: कुत्ते की ताकत के आगे तेंदुए का हुआ बुरा हाल, बॉडी लैंग्वेज से दिया शिकारी को डर का डोज

Viral Video: कुत्ते की ताकत के आगे तेंदुए का हुआ बुरा हाल, बॉडी लैंग्वेज से दिया शिकारी को डर का डोज

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो लोगों के बीच खूब चर्चा में है. वीडियो में एक शख्स नजर आता है जिसे लोग डोगेश भाई कह रहे हैं. सामने है एक तेंदुआ ताकत और फुर्ती का दूसरा नाम, लेकिन कहानी वैसी नहीं है जैसी आमतौर पर जंगल में देखने को मिलती है. यहां पलड़ा उल्टा पड़ जाता है, और वही पल इस वीडियो को खास बना देता है.

वीडियो की शुरुआत में सीन बड़ा रोमांचक लगता है. एक तरफ तेंदुआ अपनी जगह से घूरता हुआ खड़ा है, तो दूसरी ओर इंसान पूरे आत्मविश्वास में उसकी आंखों में आंखें डालकर देख रहा है. पहली झलक में लगता है कि अगले ही पल तेंदुआ झपट्टा मारेगा और सामने वाला भाग खड़ा होगा. लेकिन ऐसा नहीं होता.

शिकारी चाल हुई धीमी

जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, कहानी का रंग बदलता जाता है. डोगेश भाई का अंदाज ऐसा है जैसे उन्हें किसी चीज से डर ही नहीं. उनके चेहरे पर एक अलग तरह की शांति और भरोसा है. उनकी चाल में झिझक नहीं, बल्कि आत्मविश्वास झलकता है. कैमरे में उनकी बॉडी लैंग्वेज साफ दिखाती है कि वो अपने डर पर पूरी तरह काबू रखे हुए हैं. लोगों को यही बात सबसे ज्यादा हैरान कर रही है. किसी ने लिखा कि भाई के सामने तो तेंदुए की भी अकड़ ढीली पड़ गई. तो किसी ने मजाकिया लहजे में कहा कि पहले लगा कांटे की टक्कर होगी, पर तेंदुआ तो भीगी बिल्ली बन गया!

वीडियो के उस हिस्से में, जब डोगेश भाई एक कदम आगे बढ़ाते हैं, तो तेंदुआ पीछे हट जाता है. यह नजारा देखने वालों के लिए किसी फिल्मी सीन से कम नहीं. आमतौर पर इंसान तेंदुए से डरकर भागता है, लेकिन यहां मामला उल्टा है. शिकारी की चाल धीमी हो जाती है और शिकार माने जाने वाला इंसान एकदम शांत खड़ा रहता है.

लोगों के रिएक्शंस

इस पूरे वीडियो में कोई डायलॉग नहीं, कोई चिल्लाहट नहीं, बस कैमरे के सामने दो जोड़ी आंखें हैं एक इंसान की, दूसरी जंगली जानवर की. और यही सन्नाटा इस वीडियो को और भी रोमांचक बना देता है. सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ ने इसे भाई का स्वैग मोमेंट बताया, तो कुछ ने लिखा कि डोगेश भाई तो नेचर के रॉबिनहुड निकले. कई लोगों ने मजे लेते हुए लिखा कि तेंदुआ शायद पहली बार इंसान से इतना कंफ्यूज़ हुआ होगा.

कमेंट सेक्शन में किसी ने लिखा कि तेंदुए को भी शायद लगा होगा कि सामने कोई इंसान नहीं, कोई और ही प्राणी खड़ा है. कुछ यूज़र्स ने इसे हिम्मत की मिसाल बताया तो कुछ ने इसे एक शानदार मैन वर्सेज वाइल्ड सीन कह दिया. वीडियो के वायरल होने की एक वजह इसकी सच्चाई और स्वाभाविकता भी है. इसमें कोई फिल्मी एडिटिंग नहीं, न ही कोई इफेक्ट्स बस कच्चा, असली पल. यही चीज लोगों को आकर्षित कर रही है.

यहां देखिए वीडियो

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Kelly Uttarakhand 🇮🇳 (@kelly_uttarakhand) द्वारा साझा की गई पोस्ट

कई दर्शक यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर यह वीडियो कहां का है और डोगेश भाई कौन हैं. कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह जंगल सफारी के दौरान शूट किया गया है, जबकि कुछ का कहना है कि शायद यह किसी गांव के पास का इलाका है जहां तेंदुआ भटककर आ गया होगा. जो भी हो, इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. क्या डर पर काबू पाने का मतलब यह है कि डर नहीं लगता, या फिर यह समझ लेना कि डर को बसने की जगह न दी जाए?

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6ralKyq