Viral Video: अंडे के छिलकों से चीन में ऐसे बन रहीं सड़कें, टेक्निक ने उड़ाए लोगों के होश
Egg Road China Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों चीन की सड़कों के कुछ अजीबोगरीब वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में कंस्ट्रक्शन साइट्स पर अंडे फेंकते हुए दिखाया जा रहा है, और उन पर सड़क की परत डाली जा रही है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पड़ोसी मुल्क चीन ने अंडों के छिलकों को सीमेंट में मिलाकर ऐसी सड़कें (Egg Shell Road) बनाई हैं, जो आम सड़कों से कई गुना मजबूत है. यकीन मानिए, सड़क बनाने की इस टेक्निक को देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा.
आपको यह सुनकर अजीब लगे, पर इस दावे में पूरी सच्चाई है. बीजिंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की रिसर्च में यह बात सामने आई है कि अंडे के छिलकों में मौजूद कैल्शियम कार्बोनेट कंक्रीट की मजबूती को बढ़ाता है, और उसमें दरारें आने से भी रोकता है.
50 साल चलेगी ‘अंडा रोड’!
बता दें कि चीन दुनिया में अंडे की खपत की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां हर साल अरबों टन अंडे के छिलके कचरे में बदल जाते थे. चीन अब इसी कचरे को प्रोसेस करके सड़क बनाने में इस्तेमाल कर रहा है. सरकारी रिपोर्ट की मानें, तो अंडे के पाउडर से बनी इन सड़कों की औसत आयु लगभग 50 साल है.
रिपोर्ट के अनुसार, शंघाई-पुडोंग एक्सप्रेसवे (ShanghaiPudong Expressway) की 50 किमी लंबी सड़क इसी टेक्निक से बनी है, और सालों से जस की तस चल रही है. इस प्रोजेक्ट को ग्रीन कंस्ट्रक्शन सर्टिफिकेशन भी मिला है.
वीडियो में क्या है?
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खराब हो चुके साबुत अंडों को इकट्ठा कर उनके छिलकों का चूरा बनाया जा रहा है और फिर इसे सड़क निर्माण में उपयोग किया जा रहा है. अंडों के छिलकों के चूरे को सड़क निर्माण सामग्री के साथ मिलाकर सड़क पर बिछाया जाता है और फिर डामर से मजबूत किया जाता है. चीन की यह तकनीक दिखाती है कि कैसे कचरे को खजाने में बदला जा सकता है.
अब देखिए वीडियो, चीन में कैसे अंडे के छिलकों से बन रही सड़कें
View this post on Instagram
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/g92uZoE
Leave a Reply