Viral: दोस्तों ने मिलकर किया तगड़ा प्रैंक, Video देखकर लोटपोट हो रही सोशल मीडिया यूजर्स
इंटरनेट की दुनिया आजकल मनोरंजन का सबसे बड़ा जरिया बन गई है. लोग जब भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक या एक्स स्क्रॉल करते हैं, तो उन्हें ढेरों मजेदार वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इनमें से कुछ वीडियो इतने अनोखे और हास्यास्पद होते हैं कि देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. खासकर प्रैंक वीडियो तो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. दोस्तों के साथ की गई मजाक-मस्ती और अचानक हुए प्रैंक अक्सर लोगों को हंसी से लोटपोट कर देते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही प्रैंक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों का खूब मनोरंजन किया है. इस वीडियो में दोस्तों का एक ग्रुप अपने ही करीबी दोस्त के साथ शरारत करता नजर आता है. वीडियो छोटा जरूर है लेकिन इसमें दिखाई गई हरकतें इतनी मजेदार हैं कि दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे.
क्या आखिर इस वीडियो में?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़का पानी से भरे तालाब के बिल्कुल किनारे खड़ा है. वह तालाब की सतह के पास झुककर एक पोज़ में खड़ा होता है. तभी उसके पीछे से एक दोस्त आता है और खेल-खेल में उसके ऊपर से छलांग लगाता है. मजेदार बात यह है कि पहला दोस्त बिना पानी में गिरे आसानी से आगे निकल जाता है. यह देखकर बाकी सबको लगता है कि अगला भी आसानी से कूद जाएगा.
लेकिन जैसे ही दूसरा दोस्त छलांग लगाने आता है, स्थिति बदल जाती है. उस वक्त किनारे पर खड़ा लड़का अचानक ज़मीन पर लेट जाता है. इस हरकत से दूसरा दोस्त संतुलन खो देता है और सीधा पानी में गिर जाता है. गिरते ही उसके कपड़े भीग जाते हैं और पूरा दृश्य इतना फनी लगता है कि देखने वाले जोर-जोर से हंस पड़ते हैं.
हंसने लगते हैं दोस्त
कोने में खड़े छोटे बच्चे और बाकी दोस्त भी इस मजाक का खूब मजा लेते हैं. वे जोर-जोर से चिल्लाते हैं और तालाब में गिरे दोस्त को देखकर ठहाके लगाते हैं. यही दृश्य वीडियो को इतना वायरल बना रहा है, क्योंकि यह रोज़मर्रा की जिंदगी की उन मजेदार शरारतों में से है, जिनसे हर कोई खुद को जोड़ पाता है.
यहां देखिए वीडियो
ऐसे दोस्तो से हमेशा सावधान और सतर्क रहें।
pic.twitter.com/0Kf5Z4kq49
— Tanisha (तनिषा) (@jtanu98) October 3, 2025
वीडियो को एक्स पर @jtanu98 नाम के यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा है कि ऐसे दोस्तों से हमेशा सावधान और सतर्क रहें. लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ भी दी हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि ऐसे दोस्त असली मजे लेने वाले होते हैं, तो कुछ ने मजाक में यह भी कहा कि इस तरह के दोस्तों से दूरी बनाए रखना ही सही है, वरना हर बार शिकार आप भी हो सकते हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने इसे पुराने दिनों की याद से जोड़ा. उनका कहना था कि बचपन या कॉलेज के समय ऐसी शरारतें आम होती थीं जब दोस्त एक-दूसरे के साथ इस तरह के छोटे-छोटे प्रैंक किया करते थे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GbTgYNm
Leave a Reply