Viral: दीदी की ड्राइविंग देख माथा पकड़ लेंगे आप, स्किल देख पक्का सोच में पड़ जाएंगे RTO वाले
यह अक्सर देखा जाता है कि सड़क पर चलते-चलते लोगों को कुछ ऐसा नजारा दिख जाता है जो उनके दिन का मूड ही बदल देता है. कभी कोई अजीबोगरीब हरकत, कभी कोई मजेदार गलती या फिर कोई ऐसा नजारा जो हंसी रोकने ही न दे. आजकल तो लोग ऐसे पल अपने फोन में कैद कर लेते हैं और तुरंत सोशल मीडिया पर डाल देते हैं. फिर क्या होता है—वो वीडियो पलभर में वायरल हो जाता है और लोग उसे देखकर खूब मजे लेते हैं. इंटरनेट की दुनिया में ऐसे फनी क्लिप्स हर दिन छाए रहते हैं. अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो निश्चित ही आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जो देखते-देखते ही आपके चेहरे पर मुस्कान ले आए होंगे.
अब एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. वीडियो छोटा है, लेकिन इसमें जो हुआ, उसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. चलिए, आपको बताते हैं आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है जो इसे वायरल बना रहा है.
क्या है आखिर वीडियो में?
दरअसल, वीडियो एक आम लेकिन मजेदार स्थिति को दिखाता है. कुछ लोग अपनी बाइक या स्कूटी कहीं दुकान के सामने पार्क कर देते हैं और सामान लेने अंदर चले जाते हैं. अब जब वे वापस आते हैं, तो देखते हैं कि उनकी गाड़ी आगे-पीछे या दोनों तरफ से दूसरे वाहनों से घिर चुकी है.
ऐसे में जिन्हें वाहन चलाने का अच्छा अनुभव होता है, वे थोड़ी कोशिश से अपनी बाइक या स्कूटी निकाल लेते हैं. लेकिन कुछ लोगों को यह साधारण-सी चीज़ भी कठिन लगने लगती है. वायरल वीडियो में भी ऐसा ही एक सीन है. इसमें एक लड़की अपनी स्कूटी निकालने की कोशिश करती दिख रही है.
रिलेटेबल मोमेंट है ये तो?
स्कूटी थोड़ी सी जगह में फंसी हुई है, और वह बार-बार उसे पीछे करके निकालने की कोशिश करती है, लेकिन कुछ हो नहीं पाता. वह मेहनत करती रहती है, लेकिन स्कूटी जरा भी आगे-पीछे नहीं होती. वीडियो यहीं तक सीमित नहीं रहता. लड़की के जाने के बाद एक और व्यक्ति आता है. वही स्कूटी निकालने वाला सीन दोहराया जाता है, लेकिन इस बार फर्क बस इतना होता है कि वह व्यक्ति बिना किसी दिक्कत के स्कूटी को बड़ी आसानी से निकाल लेता है. यही पल देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
Instagram पर यह पोस्ट देखें
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कोई मजाक में कह रहा है कि दीदी ने स्कूटी नहीं निकाली, स्कूटी ने दीदी को निकाल दिया, तो वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि कभी-कभी आत्मविश्वास से ज्यादा काम अनुभव करता है. कुछ लोग इसे एक हल्के-फुल्के अंदाज में रिलेटेबल मोमेंट बता रहे हैं क्योंकि ऐसी स्थिति से कई लोगों को कभी न कभी गुजरना पड़ा है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Dd1Hh9x
Leave a Reply