Viral: इस रील में दिखा दुनिया का सबसे सुंदर नजारा, देख लिया वीडियो तो मिलेगा आंखों को सुकून
पहले के समय में लोग यादों को तस्वीरों में कैद करते थे, लेकिन अब वीडियो बनाना आम बात हो गई है. इनमें से कई वीडियो तो बस मोबाइल की गैलरी तक ही सीमित रह जाते हैं, लेकिन बहुत से लोग इन्हें सोशल मीडिया पर भी डाल देते हैं. वहां से ये वीडियो लोगों के बीच तेजी से फैलते हैं और कभी-कभी वायरल भी हो जाते हैं. अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो आपने भी नोटिस किया होगा कि हर दिन ढेरों वीडियो टाइमलाइन पर नजर आते हैं. कुछ मज़ेदार होते हैं, कुछ भावुक कर देने वाले और कुछ ऐसे कि मन तुरंत वहां जाने को कर उठे. इसी तरह इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर ट्रैवलिंग का शौक रखने वाले लोगों का मन और भी ज्यादा ललचा जाएगा.
इस वायरल वीडियो में सबसे पहले एक पार्क जैसा नज़ारा दिखाई देता है. पार्क में एक छोटा सा बेंच लगा है, जिसकी ऊंचाई आम बेंच से काफी कम है. पहली नजर में यह बेंच कुछ अजीब सा लगता है. ये देखकर किसी के भी मन में सवाल उठ सकता है कि आखिर इतनी साधारण सी चीज को पूरे नंबर क्यों दिए जा रहे हैं. क्या इसकी खूबसूरती के लिए या फिर इसकी अलग बनावट के कारण? लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, रहस्य साफ हो जाता है.
क्या दिखा इस वीडियो?
वीडियो बनाने वाला शख्स बेंच पर बैठ जाता है और तभी कैमरा उस दिशा में घूमता है जहां से नज़ारा दिखाई देता है. सामने जो दृश्य खुलकर सामने आता है, वह किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकता है. दूर-दूर तक फैली हरियाली, शांत वातावरण और दिल को सुकून देने वाला दृश्य ऐसा है कि जो भी इसे एक बार देख ले, उसकी आंखों में बस जाए. ऐसा नजारा जिसे बार-बार देखने का मन करे और जिसे भूलना आसान न हो.
यही वजह है कि इस बेंच को 10 में से 10 अंक दिए गए हैं. दरअसल, यह बेंच भले ही छोटा और साधारण दिखे, लेकिन जिस स्थान पर यह रखा गया है, वहीं इसकी असली खूबसूरती छिपी है. यहां बैठकर जो व्यू दिखाई देता है, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता. यह जगह यात्रियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.
जमकर हो रही है तारीफ
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के कमेंट्स भी खूब आ रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि उन्हें इस जगह का लोकेशन मिल जाए तो वे तुरंत बैग पैक करके निकल पड़ेंगे. कुछ लोग मजाक में लिख रहे हैं कि यह बेंच शायद अब वहां की सबसे मशहूर चीज बन जाएगी. वहीं, कई लोग वीडियो बनाने वाले की तारीफ कर रहे हैं कि उसने इतना खूबसूरत दृश्य सबके साथ साझा किया.
इस वीडियो की खासियत सिर्फ दृश्य ही नहीं, बल्कि उसमें छुपा एहसास भी है. अक्सर हम सोचते हैं कि जिंदगी की सबसे खूबसूरत चीजें बहुत बड़ी और भव्य होती हैं. लेकिन यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि छोटी-छोटी चीजें भी गहरी छाप छोड़ सकती हैं. एक साधारण सा बेंच, शांत वातावरण और आंखों के सामने फैला मनमोहक नजारा-ये तीनों मिलकर किसी के भी दिल को जीत सकते हैं.
यहां देखिए वीडियो
Instagram पर यह पोस्ट देखें
यह वायरल वीडियो सिर्फ एक बेंच या एक पार्क की कहानी नहीं है, बल्कि यह याद दिलाता है कि खूबसूरती हमेशा बड़ी चीजों में ही नहीं, बल्कि साधारण सी जगहों में भी छिपी हो सकती है. बस देखने वाली नज़र चाहिए. शायद यही कारण है कि आज इतने लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं और बार-बार इसे शेयर कर रहे हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2mS3JkT
Leave a Reply