Viral: इमोशनल कर देगा मां के त्याग का ये Video, लोग बोले- भाई रुला दिया तुमने
कहा जाता है कि मां शब्द की कोई सटीक परिभाषा नहीं है, क्योंकि इस शब्द में हर किसी की पूरी दुनिया छुपी हुई होती है. मां केवल एक रिश्ता नहीं, बल्कि एक भाव है ममता, प्रेम और त्याग का ऐसा रूप, जिसे शब्दों में बांध पाना लगभग असंभव है. जब हम मां की बात करते हैं, तो वह सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि वह भावना है जो हर बच्चे के जीवन में सबसे गहरा प्रभाव छोड़ती है.
फिल्मों में अक्सर देखा होगा कि जब घर में खाने को कुछ नहीं होता, तो मां अपने बच्चों को खाना खिला देती है और खुद भूखी रह जाती है. यह केवल पर्दे की कहानी नहीं है, बल्कि हमारे समाज की सच्चाई है. हम सभी ने अपने जीवन में किसी न किसी रूप में ऐसी माओं को देखा या सुना है, जो अपने परिवार के लिए हर तकलीफ सह लेती हैं, लेकिन अपने बच्चों को कभी दुखी नहीं देख सकतीं.
सवाल यह उठता है कि आखिर मां इतनी भावुक क्यों होती है? इसका जवाब बहुत सीधा है—क्योंकि मां अपने बच्चों से सिर्फ खून या रिश्ते से नहीं, बल्कि आत्मा से जुड़ी होती है. जिस पल कोई बच्चा उसकी कोख में आता है, उसी पल से एक गहरा रिश्ता जन्म ले लेता है. यही रिश्ता उसे अपने बच्चों के सुख-दुख से सीधा जोड़ देता है. बच्चे के रोने पर उसका दिल बेचैन हो उठता है, और बच्चे के मुस्कुराने पर उसका चेहरा खिल उठता है. मां की यह संवेदना दुनिया के किसी और रिश्ते में नहीं मिलती.
इंस्टा पर किया शेयर
हाल ही में इंस्टाग्राम पर @humbolatani नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसने लाखों दिलों को छू लिया है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक मां के जीवन में सबसे बड़ी पहचान उसका त्याग है. वह त्याग, जो बिना किसी अपेक्षा के किया जाता है. पिता, बेटे, बेटी, बहू या भाई—हर किसी की अपनी-अपनी जरूरतें होती हैं, लेकिन मां की जरूरत बस इतनी होती है कि उसका परिवार खुश और सुरक्षित रहे.
वो खुद की इच्छाओं को पीछे छोड़कर अपने परिवार की हर जरूरत पूरी करती है. जब बच्चे बीमार पड़ते हैं, तो मां रातभर जागती है; जब परिवार मुश्किल में होता है, तो वही सबसे पहले ढाल बनकर खड़ी होती है. उसकी यही क्षमता उसे दुनिया की सबसे मजबूत योद्धा बनाती है. कहा भी गया है जो अपने बच्चों के लिए खुदा से भी लड़ जाए, वही असली मां है.
गरीबी और मुश्किलें हर इंसान की हिम्मत तोड़ देती हैं, लेकिन मां की नहीं. चाहे हालात कितने भी कठिन क्यों न हों, एक मां हमेशा अपने बच्चों के लिए लड़ती रहती है. वह अपनी तकलीफों को मुस्कान के पीछे छिपा लेती है और अपने बच्चों को सपनों की उड़ान देती है. यही कारण है कि मां की ममता हर तूफान से बड़ी होती है.
वीडियो देखने के बाद लोगों के रिएक्शन
इस वीडियो में भी वही कहानी दिखाई गई है एक मां जो परिवार के हर सदस्य की खुशी में अपनी खुशी खोज लेती है. उसकी थाली में चाहे कुछ भी न हो, पर दिल हमेशा तृप्त रहता है क्योंकि उसके बच्चे मुस्कुरा रहे होते हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
वीडियो देखने के बाद लोग भावुक हो उठे हैं. कमेंट सेक्शन में हजारों लोगों ने अपनी भावनाएं साझा की हैं. किसी ने लिखा, बहुत बदनसीब हैं वो लोग, जिनकी मां उनके सपनों को साकार होते नहीं देख पाती. एक और यूजर ने लिखा कि भाई, रुला दिया तुमने. किसी ने अपने दर्द को इन शब्दों में व्यक्त किया जिनकी मां नहीं होती, वे इस दुनिया में सबसे गरीब हैं. वहीं एक और ने लिखा कि मां के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं होता. वीडियो का कमेंट बॉक्स लाल दिल और इमोशनल इमोजी से भर गया है. अब तक एक लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर अपनी मां को याद कर चुके हैं. यह साबित करता है कि चाहे इंसान कितना भी आगे बढ़ जाए, मां की याद हमेशा दिल के सबसे करीब रहती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kpHR4Fe
Leave a Reply