Viral: कामवाली बाई ने 60 लाख में खरीदा 3BHK फ्लैट, लोन सिर्फ 10 लाख का लिया!
हर इंसान का सपना होता है कि जब वो कमाना शुरू करें तो उसके सिर पर उसका अपना घर हो, लेकिन आज के समय में महंगाई इतनी ज्यादा हो चुकी है कि आम खर्चों के बाद एक मिडिल क्लास के पास कुछ बचता ही नहीं है कि वो अपने लिए कुछ जोड़ पाए. कई बार तो पूरी जिंदगी मेहनत करने के बाद भी वे एक घर नहीं खरीद पाते. लेकिन हाल ही में एक ऐसी कहानी सामने आई जिसने सोशल मीडिया पर सबको चौंका दिया. कंटेंट क्रिएटर नलिनी उनागर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि उनकी नौकरानी ने सूरत में 60 लाख रुपये का फ्लैट खरीदा है.
इस बात से नलिनी इतनी हैरान रह गईं कि उन्होंने पूरी कहानी शेयर कर दी. नलिनी ने बताया कि उनकी नौकरानी ने न सिर्फ फ्लैट खरीदा, बल्कि उस पर 4 लाख रुपये फर्नीचर पर खर्च किए और सिर्फ 10 लाख रुपये का ही लोन लिया. पोस्ट में नलिनी ने लिखा कि आज मेरी नौकरानी बहुत खुश थी. मैंने वजह पूछी तो उसने बताया कि उसने सूरत में 60 लाख रुपये का 3BHK फ्लैट खरीदा है. उसने बताया कि उसने फर्नीचर पर भी करीब 4 लाख रुपये खर्च किए हैं और सिर्फ 10 लाख रुपये का लोन लिया है. मैं उसकी बात सुनकर दंग रह गई.
कैसे किया ये काम?
नलिनी ने आगे लिखा कि जब उन्होंने और पूछा तो पता चला कि उनकी नौकरानी के पास पहले से ही वेलंजा गांव में एक दो मंजिला मकान और एक दुकान है, दोनों ही किराए पर दी हुई हैं. यह जानकर नलिनी पूरी तरह से हैरान रह गईं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि मुझे अब समझ आया कि असली जादू स्मार्ट सेविंग्स का है. ये कहानी इस बात का सबूत है कि अगर इंसान समझदारी से पैसों का इस्तेमाल करे और अनावश्यक चीज़ों पर खर्च न करे, तो कोई भी सपना नामुमकिन नहीं.
नलिनी की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी. कई लोगों ने नौकरानी की तारीफ की और उसे प्रेरणा बताया, जबकि कुछ लोगों को यह यकीन ही नहीं हुआ कि सूरत में 60 लाख रुपये में 3BHK फ्लैट मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि सूरत में 60 लाख में 3BHK फ्लैट? यह तो किसी कहानी जैसा लगता है. दूसरे ने लिखा कि अगर उसने यह सच में किया है, तो यह काबिल-ए-तारीफ है. उसने वो कर दिखाया जो कई पढ़े-लिखे लोग भी नहीं कर पाते.
यहां देखिए पोस्ट
My house help came in today looking really happy. She told me she just bought a 3BHK flat in Surat worth ₹60 lakhs, spent ₹4 lakh on furniture and took only a ₹10 lakh loan. I was honestly shocked.
When I asked more, she mentioned that she already owns a two-floor house and a pic.twitter.com/OWAPW99F46— Nalini Unagar (@NalinisKitchen) October 7, 2025
नलिनी ने आगे लिखा कि हम जैसे लोग अक्सर महंगे कैफे, ब्रांडेड फोन, फिजूल की खरीदारी या छुट्टियों पर खर्च कर देते हैं. वहीं, उनकी नौकरानी जैसे लोग अपनी आय का एक-एक रुपया सोच-समझकर खर्च करते हैं, बचत करते हैं और धीरे-धीरे अपनी जिंदगी को स्थिर बनाते हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस बात से सहमति जताई कि आर्थिक समझ सिर्फ पढ़ाई या पेशे से नहीं आती, बल्कि यह आदतों और सोच पर निर्भर करती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8YsdHq9
Leave a Reply