Viral: इन्गेजमेंट से पहले लड़के ने की ऐसी जिद, लड़की बोली- मेरा पर्सनल स्पेस, दखल बर्दाश्त नहीं
किसी भी रिश्ते की शुरुआत में अक्सर इनसिक्योरिटी और डर लोगों के मन में आ ही जाता है. दोनों साथी इस चिंता में रहते हैं कि कहीं दूसरा व्यक्ति उनसे दूर न हो जाए या उसकी दिलचस्पी खत्म न हो जाए. लेकिन हाल ही में एक मामला सामने आया जिसने इस इनसिक्योरिटी की हदें पार कर दीं.
24 साल की एक अमेरिकी युवती सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, उसने अपने बॉयफ्रेंड की एक अजीब मांग के बारे में सलाह मांगते हुए अपनी कहानी Reddit पर साझा की. मामला तब शुरू हुआ जब वह अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की तैयारी कर रही थी. उसका बॉयफ्रेंड, डैन, जो उससे बेहद प्यार करता है लेकिन उतना ही असुरक्षित भी लगता है, ने उससे एक हैरान कर देने वाली बात कही उसने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा कि वह ट्रिप के दौरान एक नकली सगाई की अंगूठी पहने.
क्या है आखिर ये मामला?
युवती के मुताबिक, हम दोनों ने सगाई नहीं की थी और यह बात मुझे काफी ज्यादा असहज और उलझन में डालने वाली लगी. उस युवती ने बताया कि वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जाने की योजना बना रही है. उसका परिवार एक महीने तक वहां रहेगा ताकि वे देख सकें कि वह जिस देश में बसना चाहती है, वहां की जिंदगी कैसी है.
डैन शुरू में इस फैसले से खुश था और उसका समर्थन भी कर रहा था, लेकिन जब यात्रा की तारीख पास आई, तो उसने यह अजीब शर्त रख दी. उसका कहना था कि अगर वह नकली अंगूठी पहनेगी तो स्थानीय लोग उसे उपलब्ध नहीं समझेंगे और उससे बात करने की कोशिश नहीं करेंगे. युवती ने उसे समझाने की कोशिश की कि ऐसी कोई बात नहीं है, क्योंकि कोई भी उसके पास आने वाला नहीं है, खासकर जब वह अपने परिवार के साथ यात्रा कर रही है. लेकिन डैन अपनी बात पर अड़ा रहा.
क्यों जाना था यहां?
युवती ने लिखा कि वह बचपन से ही reptiles की शौकीन है और 12 साल की उम्र से ऑस्ट्रेलिया जाने का सपना देख रही थी. वहां के खतरनाक जीव-जंतुओं पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री ने उसे बहुत प्रभावित किया था. जिस कारण मैंने ये ट्रिप बनाई, लेकिन इस ट्रिप से पहले ही उसका रिश्ता एक अजीब मोड़ पर आ गया.
एक दिन जब वे दोनों MLB वाइल्डकार्ड सीरीज देख रहे थे, डैन ने अचानक उसे एक छोटा डिब्बा दिया. अंदर एक नकली हीरे की अंगूठी थी. उसने मुस्कुराते हुए कहा कि वह इसे ऑस्ट्रेलिया में पहने. युवती पहले तो चौंकी, फिर धीरे से कहा लेकिन हम सगाईशुदा नहीं हैं, तो मैं यह क्यों पहनूं? इस पर डैन नाराज हो गया और दोनों के बीच बहस हो गई. बात इतनी बढ़ी कि उस रात डैन सोफे पर सो गया.
रेडिट पर शेयर की कहानी
अगले दिन स्थिति और उलझ गई. युवती के मुताबिक, डैन की मां ने उसे मैसेज किया और कहा कि अगर तुम अंगूठी पहन लो तो डैन को थोड़ा सुकून मिलेगा, इसमें क्या हर्ज है? ये बात सुनकर युवती और ज्यादा परेशान हो गई. उसे लगा कि अब सिर्फ डैन ही नहीं, उसकी मां भी उसकी प्राइवेट स्पेस में दखल दे रही हैं. उसने Reddit पर अपनी कहानी साझा करते हुए लोगों से पूछा कि क्या वह गलत है जो वह यह अंगूठी पहनने से इनकार कर रही है.
WIBTAH if i dont wear a fake engagement ring on a family vacation?
byu/Antique_Quantity6463 inAITAH
युवती ने यह भी कहा कि वह डैन से प्यार करती है और भविष्य में उससे शादी करने की इच्छा रखती है. दोनों ने कई बार शादी और बच्चों को लेकर बातें की हैं, लेकिन यह भी माना है कि फिलहाल सही समय नहीं है. फिर भी, डैन का यह व्यवहार उसे असहज कर रहा है. उसके अनुसार, सगाई की अंगूठी केवल आभूषण नहीं होती. वह एक वादा होती है, एक प्रतीक. और बिना उस वादे के झूठी निशानी पहनना उसे सही नहीं लगता.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fyTnbVC
Leave a Reply