Viksit Bharat Buildathon 2025: दुनिया को दिखा दें युवा शक्ति की ताकत… देश के युवाओं से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की खास अपील

Viksit Bharat Buildathon 2025: दुनिया को दिखा दें युवा शक्ति की ताकत… देश के युवाओं से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की खास अपील

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को देश के युवाओं से ‘विकसित भारत बिल्डथॉन 2025’ में हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि देशभर में क्लासरूम बदलाव की सबसे बड़ी प्रयोगशालाएं बन रही हैं, जहां आइडियाज इनोवेशन में बदलते हैं और इनोवेशन राष्ट्र निर्माण में. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि युवा शक्ति विकसित भारत की धड़कन है.

प्रधान ने कहा कि यह धड़कन 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूरे देश में गूंजेगी, जब भारत के हिस्से से युवा दिमाग इस विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 के लिए एकजूट होंगे, जो कि रचनात्मकता, दृढ़ता और आत्मविश्वास का एक राष्ट्रव्यापी उत्सव है.

यह प्रतियोगिता नहीं बल्कि एक आंदोलन है

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि यह बिल्डथॉन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि एक आंदोलन है. यह एक बेहतर भारत के लिए सोचने, बनाने और समाधान तैयार करने का एक आह्वान है. यह आपको चार थीम्स पर विचार करने के लिए आमंत्रित करता है, जो हमारी यात्रा को परिभाषित करते हैं. इनमें आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह पहल हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति दृष्टिकोण के अनुरूप है.

भर लो उड़ान और छू लो आसमान

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैं देशभर के छात्रों को इस विचारों और इनोवेशन के इस राष्ट्रीय आंदोलना का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता हूं. आपका एक आइडिया क्लासरूम को रोशन कर सकता है या एक समुदाय को बदल सकता है. vbb.mic.gov.in पर आज ही, रजिस्टर करें और दुनिया को भारत की युवा शक्ति की ताकत दिखा दें. भर लो उड़ान और छू लो आसमान.

दरअसल, धर्मेंद्र प्रधान ने पिछले महीने विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 को लॉन्च किया था. इसका मकसद पूरे भारत के स्कूलों के छात्रों को शामिल करना था. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने ‘विकसित भारत बिल्डथॉन 2025’ को अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग और AICTE के साथ मिलकर शुरू किया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dXRA9vI