Video: रोहित शर्मा के आंसू निकलने लगे, पत्नी रितिका भी खुद को नहीं रोक पाईं
Rohit Sharma: रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है, इस खिलाड़ी का अब वर्ल्ड कप 2027 में भी खेलना तय नहीं है लेकिन इन सब खबरों के बीच ये खिलाड़ी अपनी ही धुन में इंजॉय कर रहा है. रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनकी आंखों में आंसू निकल रहे हैं. अरे चौंकिए नहीं रोहित के ये आंसू गम के नहीं खुशी के हैं. रोहित शर्मा मंगलवार को सीएट अवॉर्ड्स में शामिल हुए जहां उन्हें सम्मानित तो किया ही गया साथ ही वहां एक ऐसा प्रोग्राम हुआ जिसे देखकर रोहित हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.
रोहित शर्मा के हंसते-हंसते निकले आंसू
रोहित शर्मा सीएट अवॉर्ड शो में अपनी सीट पर बैठे थे और तभी मिमिक्री का प्रोग्राम शुरू हुआ. इस शो में जैसे ही धोनी की मिमिक्री शुरू हुई रोहित शर्मा जमकर हंसने लगे. वो इतना हंसे कि उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे. रोहित शर्मा के पीछे उनकी पत्नी रितिका बैठी हुई थीं और वो भी जमकर हंसती नजर आईं.
Rohit Sharma enjoying MS Dhonis mimicry.
pic.twitter.com/09UD5jUDuJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 8, 2025
रोहित शर्मा ने कही बहुत बड़ी बात
रोहित शर्मा को सीएट अवॉर्ड्स में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के लिए स्पेशल अवॉर्ड दिया गया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में राहुल द्रविड़ का बड़ा हाथ रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर थे लेकिन रोहित शर्मा ने नाम राहुल द्रविड़ का लिया. उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने के दौरान राहुल द्रविड़ ने जो प्रक्रिया बनाई थी उसे ही चैंपियंस ट्रॉफी में जारी रखा गया जिसका नतीजा काफी अच्छा रहा. बता दें रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कप्तानी से हटा दिया गया है. उनकी जगह शुभमन गिल कप्तान बने हैं. ऐसा माना जा रहा है कि गंभीर और रोहित के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. दावा तो ये भी है कि रोहित और विराट दोनों वर्ल्ड कप 2027 में शायद ना खेल पाएं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rKnxCw9
Leave a Reply